मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

122 दिव्यांग जोड़े शादी के बंधन में बंधे, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उज्जैन का नाम दर्ज - Golden Book of World Records

उज्जैन जिला प्रसाशन ने आज सामूहिक दिव्यांग विवाह समारोह आयोजित किया. इस दौरान 122 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. सम्मलेन में 112 जोड़े हिन्दू रीती रिवाज से परिणय सूत्र में बंधे तो वही 10 जोड़ों ने मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह किया.

122-divyang-couple-tied-knot-in-ujjain-city-got-named-in-golden-book-of-world-records
जिला प्रशासन ने आयोजित किया सामूहिक दिव्यांग विवाह समारोह

By

Published : Mar 12, 2020, 7:47 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 11:31 PM IST

उज्जैन।जिला प्रशासन ने मध्यप्रदेश सरकार के आदेश पर सामूहिक दिव्यांग विवाह सम्मलेन का आयोजन किया. आयोजन में 122 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. दो दिवसीय सामूहिक सम्मलेन में पहले दिन महिला संगीत सहित हल्दी मेंहदी की रस्में अदा की गयी, तो दूसरे दिन यानी आज वैवाहिक सम्मलेन आयोजित हुआ, जहां 112 जोड़ों ने सात फेरे लिए तो वहीं मुस्लिम समाज के 10 जोड़ों ने निकाह कबूल किया.

जिला प्रशासन ने आयोजित किया सामूहिक दिव्यांग विवाह समारोह

प्रसाशन द्वारा आयोजित किए गए इस दिव्यांग सम्मलेन में आज सुबह सबसे पहले तपोभूमि से बारात मेघदूत गार्डन पहुंची, जिसके बाद विवाह संपन्न हुआ. वही शहर के सामाजिक संस्थाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और नवदम्पत्ति को उपहार स्वरुप रोजमर्रा की वस्तुए भेंट की.

वही प्रशासन ने भी प्रदेश सरकार द्वारा दिए गये राशि और उपहार भेंट किये. आज गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उज्जैन का नाम दर्ज हुआ, जहां एक साथ 122 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, तो वही डेस्टिनेशन वेडिंग सहित अन्य रिकॉर्ड भी उज्जैन के नाम रहे.

Last Updated : Mar 12, 2020, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details