मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में 122 कोरोना मरीज स्वस्थ्य होकर लौटे घर, पीपीई किट पहनकर स्वास्थ्यकर्मियों ने किया डांस

उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज और पीटीएस से शनिवार को 112 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वास्थ होकर घर लौटे. इस अवसर पीपीई किट पहनकर स्वास्थ्य कर्मी ढोल की थाप पर जमकर नाचते हुए दिखाई दिए.

Health workers danced to the happiness of Corona patients being discharged
कोरोना मरीजों के ठिक होने की खुशी में स्वास्थ्य कर्मियों ने किया डांस

By

Published : May 30, 2020, 10:17 PM IST

उज्जैन। कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट बने उज्जैन शहर के लिए एक बड़ी राहत देने वाली खबर है. आज आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज और पीटीएस से कुल 112 कोरोना संक्रमित हुए मरीज स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हुए हैं. मरीजों की घर रवानगी को लेकर प्रशासन ने इसे यादगार बनाने के लिए न सिर्फ मरीजों का हौसला अफजाई किया बल्कि ढोल की थाप पर स्वास्थ्य कर्मी डांस करते हुए नजर आए.

शनिवार को उज्जैन आर्डी गार्डी मेडिकल कॉलेज में पीपीई किट पहने स्वास्थ्य कर्मी ढोल की थाप पर जमकर नाचते हुए दिखाई दिए. यह सब एक साथ 112 मरीज स्वस्थ होने की खुशी में डांस कर रहे थे. इस मौके पर उज्जैन कलेक्टर सहित आला अधिकारी मेडिकल कॉलेज में पहुंचे और सभी स्वस्थ व मरीजों का हार फूल से स्वागत किया गया.

इस मौके पर उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि उज्जैन में स्वास्थ्य मरीजों का ग्रोथ रेट भी अब 60 परसेंट से ऊपर हो गया है. वहीं अब तक कुल 400 से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं और मरीजों की लगातार सैंपलिंग की जा रही है. जिसको लेकर उज्जैन में आने वाले दिनों में जल्द ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details