हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.
11 दिसंबर 2021 शनिवारमार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष सूर्योदय अष्टमी तिथि शाम 07:12 तक उसके उपरांत नवमी तिथि.
पंचक प्रारंभ: 09 दिसंबर गुरुवार प्रातः 10:10 से पंचक प्रारंभ हो चुके हैं
पंचक समाप्ति: 13 दिसंबर सोमवार रात 02:05 तक पंचक रहेंगे उसके उपरांत पंचक समाप्ति
नक्षत्र:पूर्व भाद्रपद नक्षत्र रात 10:32 तक उसके उपरांत उत्तराभाद्रपद नक्षत्र
राशि:कुंभ राशि शाम 04:17 तक उसके उपरांत मीन राशि
शुभ चौघड़िया मुहूर्त दिन