मंडला। लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवा खासे उत्साहित हैं. युवाओं का कहना है कि उनका वोट उसी उम्मीदवार को जाएगा, जो उनकी सभी समस्याओं का समाधान करेगा. स्थानीय मुद्दों और राष्ट्रीय मुद्दों पर भी मंडला के युवाओं ने अपनी राय रखी है.
इन खूबियों वाले प्रत्याशी को ही चुनेंगे मंडला के युवा, राष्ट्रीय मुद्दों पर भी रखी राय
युवाओं ने आतंकवाद पर सख्त से सख्त कदम उठाने की मांग की है. बेरोजगारी, चिकित्सा की समस्या से युवा निजात चाहते हैं.
युवा कहते हैं कि लोकतंत्र की मजबूती के लिये अपने मताधिकार का सही जगह उपयोग करेंगे. लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट करने वाले युवाओं का कहना है कि वे उसी उम्मीदवार को चुनेंगे, जो क्षेत्र का विकास करे. वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार के काम पर कुछ युवाओं ने संतुष्टि जताई है, जबकि कुछ युवाओं में रोष भी दिखा.
युवाओं ने आतंकवाद पर सख्त से सख्त कदम उठाने की मांग की है. बेरोजगारी, चिकित्सा की समस्या से युवा निजात चाहते हैं. उनका कहना है कि युवाओं को सरकार रोजगार दे. कुछ युवाओं ने मंडला में ही शिक्षा संस्थान उपलब्ध कराने की मांग रखी है. कुछ युवाओं ने अन्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की बात कही है. वह चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें.