मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोविड केयर सेंटर से भागा अफीम तस्कर, पुलिस तलाश में जुटी

मंगलवार सुबह कुख्यात अफीम का तस्कर ट्रामा सेंटर स्थित कोविड केयर सेंटर से भाग निकला. सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस तलाशी में जुट गई है.

Poppy smuggler escaped from Kovid care center
कोविड केयर सेंटर से भागा अफीम तस्कर

By

Published : Sep 1, 2020, 4:28 PM IST

नीमच। मंगलवार सुबह कुख्यात अफीम का तस्कर ट्रामा सेंटर स्थित कोविड केयर सेंटर से भाग निकला. सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस तलाशी में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि ट्रामा सेंटर से भागे आरोपी का नाम कालू सिंह पिता मान सिंह हैं, जो जावी का रहने वाला है और गांव चौकीदार था. जिसे तस्करी करते नारकोटिस विंग नीमच ने पकड़ा था. आरोपी को 5 दिन की रिमांड के बाद न्यायालय में पेश करने पर जेल भेजने का आदेश हुए था. जेल भेजने से पहले आरोपी का कोरोना टेस्ट किया गया था. टेस्ट में आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला था. आरोपी को इलाज के लिए नारकोटिक्स से विंग नीमच ने कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवाया था. आरोपी मौका देखकर मंगलवार सुबह भाग गया है. अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. जेलर एलके त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी नारकोटिक्स विंग की कस्टडी में था. आरोपी जेल पहुंचा ही नहीं. वह जेल के बाहर ही कस्टडी तोड़कर भागा है.

बता दें कि कोविड केयर सेंटर से भागा आरोपी 7 किलो अफीम के साथ पकड़ाया था. 7 किलो अफ़ीम का एक मात्र आरोपी था, हैरानी की बात यह है कि सात किलो अफ़ीम एक मात्र आरोपी से पकड़ा गया और वो भी भाग निकला. ऐसे में आरोपी के भागने का मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details