राजगढ़। लोकसभा चुनाव में सियासी उठापटक कम होने का नाम नहीं ले रही है. राजगढ़ संसदीय क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी निशा त्रिपाठी के नामांकन वापस लेते ही सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. वहीं अब निशा ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस को समर्थन दिया है. अगर वे चुनाव लड़तीं, तो कांग्रेस के वोट कट जाते, लिहाजा उन्होंने नामांकन वापस ले लिया है.
नामांकन वापस लेने के बाद बसपा प्रत्याशी निशा त्रिपाठी का बयान, 'कांग्रेस को दूंगी समर्थन'
बसपा प्रत्याशी निशा त्रिपाठी ने कांग्रेस को समर्थन देने के लिए अपना नामांकन वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस प्रत्याशी मोना सुस्तानी को अपना समर्थन देंगी.
बसपा प्रत्याशी निशा त्रिपाठी ने कहा कि वे पहले चुनाव लड़ रही थीं, लेकिन अब उन्होंने अपना समर्थन कांग्रेस को दे दिया है. जब निशा से पूछा गया कि उनकी क्या मजबूरियां थी. इस पर उन्होंने कहा कि पार्टी मुझे सही ढंग से काम नहीं करने देती. उन्होंने कहा कि उनका कांग्रेस और यहां से प्रत्याशी मोना सुस्तानी को पूरा समर्थन रहेगा. निशा के नामांकन वापस लेने के बाद अब राजगढ़ में सिर्फ 2 ही उम्मीदवार बचे हैं, जिनमें कांटे की टक्कर है. एक तो बीजेपी के रोडमल नागर और कांग्रेस की मोना सुस्तानी. बता दें कि निशा त्रिपाठी के नामांकन वापस लेने पर बसपा के पूर्व जिला प्रभारी ने कांग्रेस पर दबाव बनाने का आरोप लगाया था.