ग्वालियर। नरेन्द्र सिंह तोमर की मां को श्रद्धांजलि देने पहुंचे भोपाल के महापौर ने गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में हुए हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वहा पर नगर-निगम और गोताखोरों की टीम मौजूद थी. जिससे 6 लोगों को बचा लिया गया. लेकिन दुर्भाग्य से 11 लोगों को नहीं बचाया जा सका. आलोक शर्मा ने कहा कि भोपाल नगर-निगम मृतकों को परिवारों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि देगा.
आलोक शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने इस घटनाक्रम की जांच के आदेश दिए हैं, जांच में जिस किसी की भी लापरवाही पाई जाएगी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि भोपाल नगर-निगम ने सभी घाटों पर सुरक्षा की व्यवस्था की थी.