भोपाल। देश की जीडीपी के गिरते हुए आंकड़ों पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि, अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस हमेशा आगाह करती रही. लेकिन भाजपा असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश में लगी रही. पिछले 24 साल में जीडीपी में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. कमलनाथ ने कहा है कि, यदि हम नहीं चेते, तो हालात और भयावह होंगे. गौरतलब है कि, जीडीपी में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
जीडीपी में आई गिरावट को लेकर कमलनाथ ने जताई चिंता - Bhopal collector
देश की जीडीपी के गिरते हुए आंकड़ों पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चिंता व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है.
जीडीपी में आई गिरावट को लेकर कमलनाथ ने व्यक्त की चिंता
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि, भारत की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस निरंतर आगाह करती रही, लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार बेख़बर होकर मुद्दों से ध्यान भटकाने में ही लगी रही. जीडीपी के ताजे आंकड़े वास्तविकता बयां कर रहे हैं. ये पिछले 24 वर्ष की सबसे बड़ी गिरावट है, जीडीपी में 23.9% की गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.