एमपी की 6 सीटों पर 6 बजे तक करीब 65.77 प्रतिशत मतदान-
- सीधी-56.82%
- शहडोल- 66.31%
- जबलपुर- 64.05%
- मंडला- 67.09%
- छिंदवाड़ा-72.95%
- बालाघाट- 68.75.%
2019-04-29 18:00:32
एमपी की 6 सीटों पर 6 बजे तक करीब 65.77 प्रतिशत मतदान-
2019-04-29 17:43:34
शहडोल में 30 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग नहीं कर पाए. बता दें पीठासीन अधिकारी की लापरवाही के चलते मतदाता मतदान नहीं कर पाए, क्योंकि उनके नाम मतदाता लिस्ट में नहीं थे.
2019-04-29 17:28:51
एमपी की 6 सीटों पर 5 बजे तक करीब 57.77 प्रतिशत मतदान-
2019-04-29 17:07:15
मंडला संसदीय क्षेत्र में मंत्री ओमकार मरकाम ने अपने गृहग्राम में वोट डाला. पत्नी संग मरकाम ने डाला वोट
2019-04-29 17:05:28
बालाघाट के तीन विधानसभा क्षेत्र में मतदान खत्म हो गया है. बता दें बालाघाट के परसवाड़ा, बैहर और लांजी में मतदान खत्म हो गया है. शाम 4 बजे तक बैहर में 63 प्रतिशत, लांजी में 56 प्रतिशत और परसवाड़ा में 66 प्रतिशत मतदान हुआ.
2019-04-29 16:29:48
शहडोल में नवजात मां के साथ बना वोटिंग का साक्षी.
2019-04-29 16:28:01
एमपी की 6 सीटों पर 4 बजे तक करीब 55.31 प्रतिशत मतदान-
2019-04-29 16:14:11
लोकसभा चुनाव के महापर्व में मध्यप्रदेश के पहले चरण के चुनाव में सिवनी में दूल्हा और दुल्हन ने वोट डाला. बरघाट विधानसभा के सेक्टर-34 के पुलपुला मतदान केंद्र में दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर मतदान केंद्र पहुंचा और अपना वोट डाला.
2019-04-29 15:56:39
जबलपुर के बरगी विधानसभा में निगारी गांव के 4 बूथों में बीजेपी के कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी और राकेश सिंह की फ़ोटो लगी मतदाता पर्चियां बांटते मिले. मामले की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस विधायक संजय यादव ने बूथ पहुंचकर मतदाता पर्चियों को जब्त कर लिया. साथ ही इसकी शिकायत कांग्रेस विधायक ने सेक्टर मजिस्ट्रेट से कर एफआईआर दर्ज कराई है.
2019-04-29 15:52:24
सीधी सांसद और बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक को जान से मारने की धमकी मिली. सीधी सांसद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर धमकी देने का आरोप लगाया है.
2019-04-29 15:14:22
एमपी की 6 सीटों पर 3 बजे तक करीब 53 प्रतिशत मतदान-
2019-04-29 15:10:46
एमपी की 6 सीटों पर 2 बजे तक करीब 43.44 प्रतिशत मतदान-
2019-04-29 14:16:22
उमरिया के कठौतिया गांव में पोलिंग बूथ क्रमांक 170 में दोपहर 2 बजे तक एक भी मतदान नहीं डाला गया है. नाराज ग्रामीणों को प्रशासनिक अमला मनाने में जुटा है. बता दें पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है. वहीं डिंडौरी के अमठेरा गांव में के पोलिंग बूथ क्रमांक 59 पर भी मतदान नहीं हुआ है.
2019-04-29 14:02:47
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव की 110 साल की बुजुर्ग महिला ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. बुजुर्ग महिला सुंदरबाई अग्रवाल ने मंडला संसदीय क्षेत्र में मतदान किया है. सुंदरबाई ने व्हीलचेयर पर बैठकर अपने परिवार के साथ वोट डाला.
2019-04-29 13:16:29
एमपी की 6 सीटों पर 1 बजे तक करीब 31.59 मतदान-
2019-04-29 13:05:43
भोपाल में बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ने उमा भारती से मुलाकात की. इस दौरान उमा भारती और साध्वी प्रज्ञा भावुक होकर गले लग रोने लगीं. वहीं बाद में उमा भारती ने बीजेपी प्रत्याशी को खीर खिलाकर चुनाव जीतने के लिए ढांढस बंधाया.
2019-04-29 12:57:36
मंडला संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने वोट डाला. परिवार संग कुलस्ते ने डाला वोट
2019-04-29 12:53:41
डिंडौरी के एक मतदान केंद्र में पोलिंग बूथ से बस टकरा गई. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हूआ. बस पोलिंग बूथ क्रमांक 104 में जा टकराई. घटना के वक्त बड़ी संख्या में मतदाता पोलिंग बूथ में मौजूद रहे.
2019-04-29 12:22:17
जबलपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी राकेश सिंह ने वोट डाला. राकेश सिंह ने अपने परिवार के साथ साइंस कॉलेज स्थित बूथ क्रमांक 140 में वोट डाला है.
2019-04-29 12:20:51
शहडोल में एक ऐसे बुजुर्ग मतदाता ने वोट डाला है, जो 100 साल पूरे कर चुके हैं. ऐंताझर गांव के मतदाता जगदीश प्रसाद श्रीवास्तव ने सौ साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने आज अपने मताधिकार का उपयोग कर खुशी जतायी है. युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए उन्हें ज्यादा से ज्यादा इस महापर्व में सहभागिता लेने की बात कही. बता दें जगदीश प्रसाद श्रीवास्तव 1952 में प्रीसाइडिंग ऑफिसर बनकर चुनाव करा चुके हैं और तभी से अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.
2019-04-29 12:19:18
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशी राकेश सिंह ने मतदान के पहले नर्मदा में पूजा-अर्चना की.
2019-04-29 11:40:50
निर्दलीय प्रत्याशी किशोर समरीते की गाड़ी को नक्सलियों ने फूंका. जानकारी मिलते ही मौके पर हॉक फोर्स पहुंचे. एसपी ने जांच के आदेश दिए.
2019-04-29 11:28:39
मंडला में थर्ड जेंडर ने वोट डाला.
2019-04-29 11:27:52
एमपी की 6 सीटों पर 11 बजे तक करीब 21.91% मतदान-
सीधी- 15.87%
शहडोल- 29.97%
जबलपुर- 22.44%
मंडला- 19.59%
छिंदवाड़ा-24.45%
बालाघाट- 20.85
2019-04-29 11:11:42
सीधी कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह चुरहट के साडा गांव में मतदान किया.
2019-04-29 10:39:36
सुबह 10 बजे तक 11.45 प्रतिशत हुआ मतदान-
2019-04-29 10:37:04
बीजेपी प्रत्याशी ढाल सिंह बिसेन ने वोट डाला.
2019-04-29 10:35:15
बालाघाट में खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने मतदान किया. जायसवाल ने प्रदेश में 17 सीटें जीतने का दावा किया है.
2019-04-29 10:23:03
सुबह 9 बजे तक 11.11 प्रतिशत हुआ मतदान
2019-04-29 10:22:24
सुबह 9 बजे तक 11.11 प्रतिशत हुआ मतदान
2019-04-29 10:02:30
शहडोल में 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बुजुर्ग महिला ने शहडोल के पोलिंग बूथ नंबर 153 पर वोट डाला.
2019-04-29 09:53:22
सीधी सांसद और बीेजेपी प्रत्याशी रीति पाठक ने वोट डाला.
2019-04-29 09:32:20
सीधी संसदीय क्षेत्र में ड्यूटी में तैनात एएसआई पप्पु यादव की हार्ट अटैक से मौत. इंदौर निवासी पप्पु यादव की भवंरागांव में चुनावी ड्यूटी लगी थी.
2019-04-29 08:56:52
शहडोल संसदीय क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने वोट डाला.
2019-04-29 08:43:34
हिमाद्री सिंह ने डाला वोट
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में मतदान किया. सीएम ने छिदवाड़ा के सिकारपुर के पोलिंग बूथ नंबर 17 पर मतदान किया.
2019-04-29 08:37:03
शहडोल संसदीय सीट में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह ने वोट डाला.
2019-04-29 08:25:28
कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह ने डाला वोट.
2019-04-29 08:09:31
मध्यप्रदेश - लोकसभा चुनाव 2019