मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर सांसद के पास पहुंचे, मदद की लगाई गुहार - जिला उपाध्यक्ष विष्णु शर्मा

नरसिंहपुर जिले में सफाई कर्मी कई दिनों से अपनी प्रमुख मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे थे, लेकिन मांग पूरी नहीं होने पर सभी सांसद के पास पहुंचे.

Cleaners reached to MP
सांसद के पास पहुंचे सांसद

By

Published : Oct 4, 2020, 11:38 PM IST

नरसिंहपुर। तेंदूखेडा नगर परिषद में लगभग 15 दिनों से सफाई कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे थे, जिसकी वजह से नगर की सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है. वहीं चारों ओर गंदगी फैली हुई हैं.

सफाई कर्मी लगभग 25 वर्षों से काम कर रहे हैं, जिनमें 40 सफाई कर्मी नगर परिषद में कार्य कर रहे हैं. 5 सफाई कर्मी परमानेंट है. बाकी सफाई कर्मचारी दैनिक वेतन भोगी और अस्थाई कर्मचारी हैं, जिन को शासन की ओर से किसी भी सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. वहीं काम नहीं होने पर बीच-बीच में बाहर भी कर दिया जाता है. साथ ही समय पर भुगतान भी नहीं किया जाता है.

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष विष्णु शर्मा और सांसद प्रतिनिधि राजीव अग्रवाल के नेतृत्व में समस्त सफाई कर्मी सांसद राव उदय प्रताप सिंह के पास पहुंचे, जहां अपनी प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान सांसद ने काम पर वापिस लौटने, समय पर भुगतान करने सहित परमानेंट की मांग को लेकर जिला और प्रदेश स्तर पर बात करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details