मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जल्द खुलेंगे रामराजा मंदिर के पट, ऑनलाइन पास के जरिए ही मिलेंगे भगवान के दर्शन - relaxation to temples in lockdown

देशभर में लॉकडाउन के बीच अनलॉक 1.0 शुरू होते ही लोगों को राहत मिली है. इसी बीच निवाड़ी जिला प्रशासन जल्द ही विश्व प्रसिद्ध ओरछा के रामराजा सरकार मंदिर को खोलने जा रहा है.

ramraja temple reopen on lockown
अनलॉक होगा रामराजा मंदिर

By

Published : Jun 5, 2020, 10:15 AM IST

टीकमगढ़।कोरोना काल में संक्रमण से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन में अब शासन ने छूट देना शुरू कर दिया है. इसी छूट के तहत देशभर में अनलॉक 1.0 शुरू हो गया है. शासन-प्रशासन द्वारा दी जा रही राहत के बीच अब निवाड़ी जिला प्रशासन ने विश्व प्रसिद्ध ओरछा के रामराजा सरकार मंदिर को खोलने की तैयारी कर ली है. बता दें जल्द ही सारी तैयारियां पूरी होने के बाद मंदिर को शासन से आई हुई गाइडलाइन के मुताबिक खोला जाएगा. मंदिर में सरकारी गाइडलाइन के तहत तैयारियां करने के लिए गुरुवार को जिला प्रशासन ने गुरुवार को मंदिर परिसर का जायजा लिया.

अनलॉक होगा रामराजा मंदिर

ये भी पढ़ें-टीकमगढ़ जिले के शिवधाम मंदिर को किया गया सेनिटाइज, जल्द होंगे भोलेनाथ के दर्शन

मंदिर परिसर के निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन ने निर्णय लिया कि शुरुआती सात दिनों में सिर्फ मंदिर की वेबसाइट के जरिए मंदिर दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करना होंगे. वहीं जिनके पास ऑनलाइन टिकट होगा, उन्हें स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही मंदिर के अंदर प्रवेश दिया जाएगा.

कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा के लिए खड़े हुए खतरे को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्स्टेसिंग के साथ केंद्रीय और राज्य सरकार जल्द ही आने वाले दिनों में सभी धार्मिक स्थलों को खोलने का फैसला लेने वाली है. जिसे ध्यान में रखते हुए निवाड़ी कलेक्टर अक्षय सिंह की अध्यक्षता में ओरछा पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव और सभी अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जहां निवाड़ी ASP सुरेंद्र कुमार शिवहरे, निवाड़ी SDM वंदना राजपूत, ओरछा CMO प्रताप सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के चलते ओरछा में होटल व्यवसाय बंद, कारोबारियों को करोड़ों का नुकसान


बैठक के बाद सभी अधिकारियों ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और मंदिर में जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क लगाकर आना साथ ही केवल ऑनलाइन दर्शन करने के लिए सहमति जताई गई. इस दौरान मंदिर में प्रसाद और फूल माला चढ़ाने के लिए मनाही की गई. जायजा लेने के दौरान नगर पालिका CMO को पार्किंग और जूता स्टैंड की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया. साथ ही जगह-जगह प्रचार-प्रसार हेतु फ्लेक्स लगाने के लिए भी कहा गया.

दर्शनार्थियों के लिए जारी किए निर्देश

बैठक के दौरान दर्शनार्थियों के लिए भी निर्देश जारी किए गए. जिसमें कहा गया कि दर्शनार्थियों को नियमानुसार जारी होने वाले निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा. किसी भी दर्शनार्थियों को दर्शन के बाद या पहले मंदिर में रुकने की इजाजत नहीं होगी. साथ ही नदी में स्नान करने और आसपास शौच के लिए मनाही है. बता दें पहले मंदिर में दर्शन ट्रायल के तौर पर शुरू किया जाएगा और आगे आने वाली परिस्थितियों के अनुसार फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-प्रकृति के आगोश में रामराजा की नगरी, ETV भारत पर देखिए, ओरछा की राजसी रंगत

बता दें मंदिर के अंदर प्रवेश के लिए दर्शनार्थियों को गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग कराना तथा सैनिटाइज होना अनिवार्य होगा. मंदिर प्रशासन की ओर से प्रचार-प्रसार किया जाएगा और निकास द्वार मंदिर के पीछे की तरफ से होगा. मंदिर में जगह-जगह पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी नागरिकों से अपील की है कि सभी श्रद्धालु शासन-प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें. साथ ही अपने वाहनों के कागजात और स्वयं की आईडी अपने साथ रखें. किसी भी तरह के नियमों का उल्लंघन किए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details