टीकमगढ़। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज एक विशाल कार्यशाला का आयोजन किया गया. जसमे गैर संचारी रोग को लेकर विशेष टिप्स दिय गये. कार्यशाला में बताया गया है कि इस योजना में कैसे सर्वे करना है और कितनी उम्र से कितनी उम्र तक के लोगों को सर्वे में जोड़ना है.
टीकमगढ़: गैर संचारी रोगों को लेकर किया गया कार्यशाला का आयोजन - non communicable diseases
टीकमगढ़ जिले में आज जिला पंचायत सभा कक्ष में गैर संचारी रोगों को लेकर एक विशाल कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें इस प्रोजेक्ट के सर्वे और मरीजों को खोजने पर जोर दिया गया.
कार्यशाला में बताया गया कि इस गेर संचारी रोग योजना के दौरान 30 साल से लेकर 60 साल तक के लोगों को ही जोड़ना है. जिसमे महिलाएं भी शामिल होगी. वहीं यह भी बताया गया कि इस योजना ने पांच प्रकार की बीमारियों को शामिल किया गया. जिसमें हाइप्टेशन, डायबिटीज, मुंह का कैंसर, सीने के कैंसर और बच्चेदानी के मुंह का कैंसर सहित कुछ और बीमारियों को शामिल किया गया है. जिसमे पहले प्रत्येक गांव में जाकर आशा और सहयोगिनी कार्यकर्ता मरीजों का सर्वे कर उसका प्रपत्र भरना होगा. उसके बाद ही डॉक्टर उसका चेकअप करेंगे. वहीं अगर उसमे पांच प्रकार में से कोई भी बीमारी पाई जाती है, तो उसका इलाज और ऑपरेशन निशुल्क किया जायेगा.
टीकमगढ़ जिले में इस योजना के तहत परिवार प्रत्येक सदस्य के सर्वे पर आशा को 10 रुपया का भुगतान किया जायेगा. इस योजना में टीकमगढ़ जिले आठ उपस्वास्थ्य केंद्र और 21 समुदायक स्वास्थ्य केंद्रों को जोड़ा गया है. यह योजना विशेषकर गरीबों के लिए बनाई गई है. जो आयुष्मान योजना से जुड़ी हुई है. इस योजना के अंदर एक हजार की जनसंख्या पर 370 मरीजों को इसमे जोड़ने का प्रावधान है. इस कार्यशाला में जिले के सभी डॉक्टर, सैकड़ों की संख्या में आशा कार्यकर्ता और आंगनबाडी कार्यकर्ता तमाम कर्मचारी मौजूद रहे.