टीकमगढ़।जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए शहर के सबसे बिजी चौराहे गांधी चौक पर पुलिस ने ट्रैफिक रूल्स जागरूकता पाठशाला का आयोजन किया गया.ये पाठशाला को महिलाओं और कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए आयोजित की गई थी. वाहन चलाने वाली महिलाओं ने भी गाड़ी रोक कर पाठशाला में हिस्सा लिया और ट्रैफिक रूल्स के बारे में जानकारी ली. इसमें नाबालिगों को गाड़ी न चलाने की सलाह दी.
जिले में महिलाओं के लिए लगाई गई ट्रैफिक नियमों की पाठशाला
टीकमगढ़ में सड़क हादसों को रोकने और ट्रैफिक के नियमों के बारे में महिलाओं और लड़कियों को जानकारी देने के लिए पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं.
महिलाओं के लिए लगाई गई ट्रैफिक पाठशाला
साथ ही कहा के अपने घरों में भी छोटे बच्चों को गाड़ी न चलाने दें, जब तक ड्राइविंग लाइसेंस न हो. साथ ही उन्होंने कहा कि लाइसेंस बनवाकर ही गाड़ी चलाए ताकि कोई कार्रवाई न हो सके.
यह भी बताया गया की सभी महिलाएं और लड़कियां अपनी गाड़ियों का बीमा समय पर करवाए, और अगर किसी गाड़ी का बीमा नहीं है या एक्सपायर हो गया है तो वाहन न चलाए. साथ ही हमेशा हेलमेट पहनकर ही गाड़ी चलाएं.