टीकमगढ़। पुलिस की लापरवाही के चलते जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. आज सुबह एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
अज्ञात बदमाशों ने की महिला की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने दर्ज किया मामला - कोतवाली थाना क्षेत्र
कोतवाली थाना क्षेत्र में आज एक सुबह एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशोॆ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
घटना कोतवाली थाना अंतर्गत सांतखेरा गांव की है, जहां आज सुबह चार बजे एक अधेड़ महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पूरे गांव में दहशत भरा माहौल है. गांव के लोग काफी डरे ओर सहमे हुए हैं. इस घटना को अंजाम तीन बदमाशों ने दिया, जो बाइक में पेट्रोल डलवाने आए थे. पेट्रोल डलवाकर उन्होंने दो हजार का नोट दिया. जैसे ही महिला गुल्लक से पैसे वापस देने गई तो बदमाश गुल्लक उठाकर भागे तो महिला ने उनका पीछा किया और पकड़ने का प्रयास किया. इसी दौरान बदमाशों ने रमाबाई नाम की महिला को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.
जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना कर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों पर धारा 302 और 394 के तहत मामला दर्ज कर मामले को तफ्तीश में ले लिया है, लेकिन अभी तक न तो आरोपियों की शिनाख्त हो सकी है और न ही आरोपी पकड़े गए.