टीकमगढ़। कलेक्ट्रेट में उस समय हंगामा मच गया, जब एक महिला अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए वकील को दौड़ाने लगी, वकील आगे-आगे दौड़ रहा था, महिला उसके पीछे-पीछे दौड़ रही थी. वकील दौड़ते हुए कोर्ट परिसर में दाखिल हो गया, पर महिला वहां भी पीछा नहीं छोड़ी और वहां पहुंचकर हंगामा करने लगी. महिला ने वकील पर जबरन पैसे ऐंठने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
वकील को खदेड़ती रही महिला, कोर्ट परिसर में पहुंचने पर भी नहीं छोड़ी पीछा
टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट में एक महिला ने वकील पर 200 रूपए ऐंठने का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट से जिला न्यायालय तक दौड़ाया और आखिर में 200 रूपए वापस लेने के बाद ही वकील का पीछा छोड़ी.
महिला ने आरोप लगाया कि उसने वकील अनिल खरे से एक आवेदन बनवाया था, जिसके लिए वकील ने ज्यादा पैसे ऐंठने की जुगत में एक शपथ पत्र भी बनवा दिया और शपथ पत्र के नाम पर महिला से 200 रूपए भी ले लिए. जब महिला लोकसेवा गारंटी कार्यालय में आवेदन लेकर पहुंची तो वहां के कर्मचारियों ने कहा कि आपको शपथपत्र की जरूरत नहीं थी, जिससे गुस्साई महिला ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर खूब हंगामा किया.
वकील जब भागते हुए कोर्ट परिसर में दाखिल हुआ तो महिला ने वहां भी हंगामा करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया. हालांकि हंगामा बढ़ता देख वकील के अन्य साथियों ने महिला को 200 रूपए वापस दिलवा दिए, तब जाकर मामला शांत हुआ.