मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नुमाइश बनकर रह गया मौत को मात देने वाला सरकारी अस्पताल, ICU में स्वास्थ्य विभाग - टीकमगढ़

मध्यप्रदेश सरकार हर नागरिक को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लाख दावे कर ले, पर इन दावों की हकीकत किसी से छिपी नहीं है. प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं और सिस्टम की लापरवाही बार बार आईना दिखा रहा है, फिर भी सरकार है कि जागती ही नहीं. मध्यप्रदेश के छोटे-बड़े ज्यादातर अस्पतालों की यही हकीकत है. कहीं बिल्डिंग नहीं तो जर्जर भवन, जबकि कहीं स्टाफ तो कही मशीन की मारामारी में मरीजों की जान निकल रही है.

बिन स्टाफ के अस्पताल

By

Published : Jul 8, 2019, 8:12 PM IST

टीकमगढ़। ये इमारत कोई साधारण भवन नहीं है, बल्कि इसके गेट पर लगा ये बोर्ड इस बात की तस्दीक करता है कि यहां इंसान को मौत के मुंह में जाने से बचाने का पूरा इंतजाम है, लेकिन सिस्टम की लापरवाही ने इस भवन के मायने ही बदलकर रख दिया है, जिसके चलते यहां ठीक होने की उम्मीद लेकर पहुंचने वालों को निराशा हाथ लगती है. यहां बेड तो हैं पर मरीज नहीं दिखते क्योंकि कुर्सी तो हैं पर डॉक्टर यहां नहीं बैठते.

नुमाइश बनकर रह गया मौत को मात देने वाला सरकारी अस्पताल, ICU में स्वास्थ्य विभाग

प्रदेश सरकार भले ही हर नागरिक को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का दावा कर रही है, उसके लिए अस्पताल भी मौजूद हैं, लेकिन लापरवाही के चलते ये अस्पताल महज एक टूटी-फूटी इमारत बनकर रह गये हैं. सागर संभाग के सबसे बड़े ग्राम पंचायत चंदेरा का ये सरकारी अस्पताल 10 बिस्तरों वाला है, जिसमें 10 मरीजों को भी उपचार नहीं मिलता. न ही यहां प्रसव वार्ड है. न कोई अन्य सुविधा. जिसके चलते 20 किमी दूर तक महिलाओं को जाना पड़ता है. ऐसे में उनके जान पर आफत बनी रहती है.

इस अस्पताल में सिर्फ एक ही डॉक्टर छविल गुप्ता पदस्थ हैं, जो हफ्ते में 3 दिन चन्देरा और 3 दिन जतारा में बैठते हैं और बारिश के मौसम में तमाम संक्रामक बीमारियां फैलती हैं, ऐसे में 24 गांव के हजारों मरीजों को रोजाना परेशानी से दो चार होना पड़ता है.

इस अस्पताल में डॉक्टर के अलावा 3 महिला नर्स हैं और एक कम्पाउंडर, जबकि यहां मरीजों को न तो उपचार मिलता है और न ही जीवन रक्षक दवाएं. यही वजह है कि 10 बेड वाला अस्पताल नुमाइश बनकर रह गया है और आवाम उपचार के लिए मजबूरन प्राइवेट अस्पतालों पर अपनी पसीने की कमाई लुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details