मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्नातक की पढ़ाई कर रहे लड़के ने लिखीं तीन किताबें, साहित्य के प्रति रूचि ने पहुंचाया इस मुकाम पर - yong writer anurag mishra

टीकमगढ़ के अनुराग मिश्रा दिल्ली यूनिवर्सिटी में अपनी स्नातक की पढ़ाई के दौरान तीन किताबें प्रकाशित कर युवा लेखक बन गए हैं.

अनुराग मिश्रा ने स्नातक के दौरान लिखी तीन किताबें

By

Published : Oct 30, 2019, 7:44 PM IST

टीकमगढ़। शहर के अनुराग मिश्रा दिल्ली में स्नातक की पढ़ाई करते हुए तीन किताबों के लेखक बन गए हैं. साहित्य और लेखन में रूचि के चलते पढ़ाई के दौरान अनुराग ने किताबें लिखी. अनुराग की ये किताबें 2017 से 2019 के बीच प्रकाशित हुई हैं.

अनुराग मिश्रा ने स्नातक के दौरान लिखी तीन किताबें


अनुराग ने तीन किताबें लिखी हैं, जिनमें से पहली किताब 'स्ट्रगल ऑफ अ स्टार एंड अ ब्यूटिफुल लव स्टोरी' है, जो कि दिल्ली यूनिवर्सिटी और वहां पढ़ रहे छात्रों के जीवन और संघर्ष पर है. दूसरी किताब 'सफलता तय है', जिसमें पाठकों को एक प्रोत्साहन और प्रेरणा और साहस की अनुभूति होती है. वहीं अनुराग की तीसरी किताब 'हरदोल एक महान शासक' है, जो बुंदेलखंड के हरदोल शासक के जीवन को दर्शाती है.


दिल्ली यूनिवर्सिटी में अभी इतिहास से स्नातकोत्तर कर रहे अनुराग ने स्नातक भी दिल्ली यूनिवर्सिटी में इतिहास से ही किया है. इतिहास और साहित्य के प्रति रूचि ने अनुराग को युवा लेखक बना उस मुकाम पर पहुंचा दिया है, जहां पहुंचने में लोगों को काफी वक्त लग जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details