मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस जीतती है तो EVM ठीक है, लेकन जब हारती है तो EVM पर सवाल खड़े करती है: वीरेंद्र खटीक - कांग्रेस पर निशाना साध रहे वीरेंद्र खटीक

बीजेपी प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र खटीक मतगणना से पहले भरी मतों से जीतने का दावा किया. इसके साथ ही EVM को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

EVM को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा

By

Published : May 22, 2019, 4:01 PM IST

टीकमगढ़। मतगणना से पहले बीजेपी प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र खटीक अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नजर आए. वीरेंद्र खटीक ने पिछले बार की तुलना में ज्यादा मतों से जीत हासिल करने का दावा किया है. इसके साथ ही 300 सीटें जीतकर केंद्र में एक बार फिर पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने की बात कही है. ईटीवी भारत से खात बातचीत में वीरेंद्र खटीक ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है.

EVM को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा
वीरेंद्र खटीक ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी जीतती, तो फिर EVM मशीनें ठीक थी, लेकिन जब अब कांग्रेस चुनाव हार रही है, तो EVM मशीनों पर सवाल खड़े कर रही है. उन्होंने कहा कि EVM में गड़बड़ी नहीं है, बल्कि कांग्रेस जनादेश पचा नहीं पा रही है और हताश होकर EVM पर सवाल खड़े कर रही है. वहीं अपने द्वारा किेए कामों को लेकर उनका कहना है कि हमने ओरछा-शाहगढ़ से लेकर छत्तीसगढ़ तक राष्ट्रीय राज्यमार्ग से जोड़ा है.वीरेंद्र खटीक का कहना है कि मैंने टीकमगढ़ जिले में केंद्रीय विद्यालय खुलवाया है. उन्होंने कहा कि पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को भोपाल के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब लोगों को घर बैठे विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट बनने की सुविधा हो गई है. अपने द्वारा किए गए कामों को लेकर ही उनका दावा है वह पिछली बार से भी ज्यादा वोटों से जीतेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details