मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस बार सभी 29 सीटें जीतेगी BJP, मोदी है तो सब मुमकिन है: वीरेंद्र खटीक - चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दल जी जान से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक टीकमगढ़ में चुनाव प्रचार पर निकले. जहां उन्होंने पीएम मोदी के नाम पर जनता से वोट की अपील की

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक

By

Published : Apr 24, 2019, 10:26 AM IST

टीकमगढ़। मतदान की तारीख नजदीक आते ही प्रत्याशी जनसंपर्क के लिए निकल चुके हैं. जो कभी क्षेत्र में दिखाई नहीं दिए, आज वो गरीबों की चौखट पर दस्तक देने में जुटे हैं. यही हाल है लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ का, यहां से सांसद और मोदी सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री वीरेंद्र खटीक मोदी के राष्ट्रवाद पर वोट मांगते दिखाई दे रहे हैं.

चुनाव प्रचार में निकले केंद्रीय मंत्री

वीरेंद्र खटीक का कहना है कि पीएम मोदी ने परिवारवाद और वंशवाद से हटकर काम किया है. पीएम मोदी ने पूरे देश को अपना परिवार माना है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर मोदी हैं तो सब मुमकिन है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी पूरी 29 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी.

वीरेंद्र खटीक ने कहा कि इस बार का चुनाव राष्ट्रवाद को लेकर लड़ा जा रहा है. देश की जनता एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती है. वहीं केंद्रीय मंत्री से जब उनके विरोध को लेकर सवाल किया गया तो वे बिना जवाब दिए वहां से निकल गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details