मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़: महिला के साथ हुई बेरहमी से मारपीट, 6 आरोपी गिरफ्तार - Woman assaulted in Guna village

टीकमगढ़ के गुना गांव में एक महिला की बेरहमी से मारपीट की गई, मारपीट के पीछे की वजह खेत में फसल काटने को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है, फिलहाल सभी 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं और कार्रवाई जारी है.

Brutally assaulted woman
महिला के साथ बेरहमी से मारपीट

By

Published : Aug 19, 2020, 7:25 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 7:52 PM IST

टीकमगढ़। खरगापुर के गुना गांव में जमीनी विवाद के चलते आधा दर्जन लोगों ने एक महिला के साथ की जमकर मारपीट की. हमलावर करीब आधा घंटे तक बेरहमी से करते महिला के बाल पकड़कर घसीट-घसीटकर कर मार-पीट करते रहे, जान बचाने के लिए महिला चिल्लाती रही लेकिन मौके पर मौजूद लोग उसे बचाने की बजाय वीडियो बनाते रहे.

महिला के साथ बेरहमी से मारपीट

अपनी मां को बचाने गये बच्चों के लिए बच्चियां आगे आईं तो हमलावरों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा और बच्चियों की भी बेरहमी से पिटाई कर दी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं अब इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानिए पूरा मामला

खरगापुर थाना क्षेत्र के गुना गांव में जमीनी विवाद को लेकर हरदीन रैकवार, बाबा रैकवार, दलपू रैकवार सहित तीन महिलाओं ने अपने ही परिवार की रेखा रैकवार को घर के दरवाजे पर बाल पकड़कर घसीटते हुये बेरहमी से जमकर मारपीट की. इस दौरान घायल महिला दया की भीख मांगती रही, लेकिन न तो हमलावरों को कोई दया आयी और न ही वीडियो बना रहे लोगों को, वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि किस आसपास खड़े लोग बुत बने उस महिला और उसकी बेटियों को बुरी तरह पिटते देखते रहे.

Last Updated : Aug 19, 2020, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details