टीकमगढ़। खरगापुर के गुना गांव में जमीनी विवाद के चलते आधा दर्जन लोगों ने एक महिला के साथ की जमकर मारपीट की. हमलावर करीब आधा घंटे तक बेरहमी से करते महिला के बाल पकड़कर घसीट-घसीटकर कर मार-पीट करते रहे, जान बचाने के लिए महिला चिल्लाती रही लेकिन मौके पर मौजूद लोग उसे बचाने की बजाय वीडियो बनाते रहे.
अपनी मां को बचाने गये बच्चों के लिए बच्चियां आगे आईं तो हमलावरों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा और बच्चियों की भी बेरहमी से पिटाई कर दी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं अब इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.