टीकमगढ़।जिले में लोग खुलेआम कोरोन महामारी को आमंत्रण देने में जुटे हुए हैं और लोग कोरोन वायरस के बचाव के लिए बनाई गई गाइडलाइन का पालन न कर उसका उल्लंघन करने में जुटे हुए हैं. यहां पर बाजारों में जमकर भीड़ जमा हो रही है और लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
टीकमगढ: बाजारों में सरकार की गाइडलाइन की उड़ रहीं धज्जियां, प्रशासन मौन - टीकमगढ़ में कोरोना संक्रमण
टीकमगढ़ शहर के बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ अवस्थी चौक, सुभाष चौक, जवाहर चौक, कटरा बाजार और नजाई बाजार आदि जगहों पर रहती है. जहां कोरोना को लेकर सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरह से उल्लंघन हो रहा है.
जैसे ही सुबह बाजार खुलते हैं तो लोगों की भीड़ लगना शुरू हो जाती है. लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क पहन रहे हैं.जिला प्रशासन को कड़े कदम उठाने होंगे जिससे जिले को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. जिले में अभी 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, जिसमे एक मरीज की मौत भी ही चुकी है. लेकिन अगर लोग नहीं संभले तो ये संख्या बढ़ सकती है. प्रशासन को समय रहते फैसला लेना होगा.
टीकमगढ़ शहर के बाजार में सबसे ज्यादा अवस्थी चौक, सुभाष चौक, जवाहर चौक, कटरा बाजार और नजाई बाजार आदि जगहों पर रहती है. जहां कोरोना को लेकर सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरह से उल्लंघन हो रहा है.