मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

12वीं की परीक्षा के दौरान सरकारी निर्देशों की उड़ी धज्जियां - 12th exam in tikamgarh

सीएम शिवराज के कड़े निर्देशों के बावजूद 12वीं की परीक्षा के दौरान नियमों का पालन नहीं किया गया. इस दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के केंद्र प्रभारी ने कहा कि मरना तो सबको ही एक दिन है, सैनिटाइजेशन से क्या होता है.

Duty employees checking during the exam
चेकिंग करते कर्मचारी

By

Published : Jun 9, 2020, 9:32 PM IST

टीकमगढ़। जिले में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान बड़ी लापरवाही देखने को मिली. परीक्षा देने आए छात्रों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करवाया गया. कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसका पालन नहीं किया गया. छात्रों की सर्चिंग के दौरान हाथ सैनिटाइज किये गए और न ही ग्लब्स दिये गए. जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाये गए परीक्षा केंद्र में बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई, जहां आज 200 छात्रों ने पहली पाली में परीक्षा दी और 200 छात्रों ने ही दूसरी पाली में परीक्षा दी, लेकिन मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद कोई सुरक्षा नहीं बरती गई.

चेकिंग करते कर्मचारी

परीक्षा के पहले मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये थे कि छात्रों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए. साथ ही परीक्षा के पहले छात्रों के हाथ और परीक्षा सामग्री को भी सैनिटाइज किया जाए, इसके साथ ही छात्रों को प्लास्टिक के ग्लब्स पहनाने के आदेश दिए थे, ताकि उन्हें बार बार सैनिटाइज किया जा सके, लेकिन छात्रों को कपड़े के ग्लब्स पहना कर सिर्फ औपचारिकता निभाई गई. परीक्षा में करीब 400 छात्रों ने दो पाली में परीक्षा दी.

इस बारे में जब केंद्र प्रभारी से बात की गई तो वो कैमरे के सामने नहीं आये और बोले कि एक दिन तो सभी को मरना ही है, साथ ही बोले कि सैनिटाइजेशन से कुछ नहीं होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details