निवाड़ी। निवाड़ी जिले की ग्राम पंचायत रजपुरा मधुर पश्चिमी में शासकीय स्कूल से श्मशान घाट की ओर जाने वाला रास्ता कीचड़ में तब्दील हो गया है. जिसके चलते साइकिल, मोटरसाइकिल तो दूर पैदल चलना भी दूभर है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा इस सड़क पर अतिक्रमण किया गया है. जिस कारण सड़क और नाली बनने में समस्या आ रही है. इस समस्या को लेकर ग्रामीण जन कई बार अधिकारियों को आवेदन दे चुके हैं, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो पा रही है.
निवाड़ी: कीचड़ में तब्दील गांव की सड़क, ग्रामीण परेशान - Mud on road in Niwari
ग्राम रजपुरा मधुर पश्चिमी में शासकीय स्कूल से श्मशान घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर बारिश में कीचड़ होने के चलते ग्रामीण परेशान हैं. इस रास्ते पर अतिक्रमण होने से सड़क निर्माण भी नहीं हो पा रहा है. पढ़िए पूरी खबर...
कीचड़ में तब्दील गांव की सड़क
ग्रामीणों ने बताया कि तहसीलदार के आदेश के बाद अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति के द्वारा उस पर आदेश के खिलाफ स्टे लिया गया है. जिस कारण काम चालू नहीं हो पा रहा, जबकि ग्राम पंचायत की खाते में सड़क व नाली निर्माण के लिए राशि का आवंटन किया जा चुका है. ऐसे में नाली व सड़क ना बनने से ग्रामीणों को परेशानियां तो हो ही रही हैं साथ ही राशि लैप्स होने पर वह सड़क कभी नहीं बन पाएगी.