मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरों को रस्सी में बांधकर लोगों ने पहले जमकर पीटा फिर किया पुलिस के हवाले - मध्यप्रदेश न्यूज

टीकमगढ़ जिले में चोरी करने के लिए घर में घुसे चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इस दौरान एक चोर मौके से भागने में सफल रहा. लोगों ने पकड़े गए चोरों को एक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पकड़े गए चोरो का वायरल वीडियो

By

Published : Aug 18, 2019, 2:41 PM IST

टीकमगढ़। चोरों को पकड़ने के बाद रस्सी से बांधकर पिटाई का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ लोग दो चोरों को पकड़े हुए हैं. ग्रामीण आरोपियों को रस्सी से बांध कर पिटाई कर रहे हैं. ग्रामीणों ने दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया है.

चोरों को बंधक मारपीट करते ग्रामीण

टीकमगढ़ जिले के मतोल गांव में चोरी करने के लिए चोर एक घर में घुसे थे. इसी दौरान घर के लोगों को घर में किसी के आने की आहट सुनाई दी, जिसके बाद उन्होंने कमरों में जाकर देखा तो घर के एक कमरे में तीन चोर छिपे हुए थे. बस फिर क्या था घर मालिक ने अपने परिजनों को आवाज देकर सभी को बुला लिया और तीनों चोरों को घेर लिया. एक चोर मौका पाकर भाग निकला. दो चोरों को पकड़कर ग्रामीणों ने जमकर पहले धुनाई की और फिर उन्हें रस्सी से बांधकर वीडियो बनाया.

ग्रामीणों ने चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. तीसरे आरोपी की तलाश जारी है. ईटीवी भारत वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details