मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कॉलेज के छात्रों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल - जतारा तहसील के सिमरिया गांव

पुरानी रंजिश के चलते 6 दबंग लड़कों ने 2 कॉलेज के छात्रों के साथ मारपीट की. मारपीट का वीडियों दबंग लड़कों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित छात्रों ने शिकायत दर्ज करवाई.

Fight with students
छात्रों के साथ मारपीट

By

Published : Feb 9, 2021, 11:09 PM IST

टीकमगढ़। जिले में कॉलेज के 2 छात्रों के साथ जमकर हुई मारपीट जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो गया है. कॉलेज आए 2 छात्रों के साथ 6 दबंग लड़कों ने दो माह पहले 29 दिसंबर को जमकर मारपीट की. पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

छात्रों के साथ मारपीट
  • दो छात्रों के साथ मारपीट

टीकमगढ़ जिले में पुरानी रंजिश के चलते 2 छात्रों के साथ जमकर मारपीट की गई. इन लड़कों को बंधक बनाकर बेरहमी के साथ पीटा. दरअसल यह मामला टीकमगढ़ शहर के बैकुंठी के पास का बताया जा रहा है. जहां पर जतारा तहसील के सिमरिया गांव के रहने वाले धनाराम अहिरवार और शैलेन्द्र यादव पीजी कॉलेज में एडमिशन के दस्तावेज जमा करने आए थे. जब यह कॉलेज से अपने घर जा रहे थे तब बैकुंठी के पास छात्रों को रोककर गगन सोनकिया, आकाश यादव, राजा यादव, शैलेन्द्र ठाकुर और रवि यादव ने बंधक बना लिया. बंधक बनाकर छात्रों एक सुनसान जगह पर ले गए और जमकर मारपीट की.

  • वीडियो हुआ वायरल

दबंग लड़कों ने तकरीबन एक घंटे तक छात्रों को बेरहमी से पीटा. दबंगों ने मारपीट करने के बाद छात्रों को छोड़ा. छोड़ते समय दबंगों ने छात्रों को धमकी दी थी. जिस कारण पीड़ित लड़कों ने किसी को नहीं बताया. लेकिन आज मारपीट करने वाले लड़कों मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद पीड़ित लड़कों के परिजनों ने कोतवाली थाने में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details