टीकमगढ़।बम्होरीकला इलाके में जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने एक परिवार के साथ मारपीट कर दी. घटना में दबंगों ने परिवार के युवक और उसकी मां पर धारदार हथियार और लाठी-डंडों से मारपीट कर दिया. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी बेरहमी से पीड़ित परिवार के साथ मारपीट कर रहे हैं.
जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे, सामने आया मारपीट का वीडियो - मारपीट का लाइव वीडियो
टीकमगढ़ जिले में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. मारपीट की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
मामला बम्होरीकला थाना इलाके में पहाड़ी बुजुर्ग गांव का है, जहां पीड़ित प्रमोद कुशवाहा के परिवार ने आरोपी पक्ष पर उसकी जमीन हड़पने का आरोप लगाया है और इसी बात पर आरोपी हरिकिशन, महेश और पीड़ितों के बीच विवाद चल रहा था और इसी बात को लेकर आरोपी पक्ष ने पीड़ित परिवार पर हमला कर दिया.
मारपीट की इस घटना में पीड़ित युवक और उसकी मां घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जतारा अस्पताल ले जाया गया था. पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.