टीकमगढ़।एक व्यक्ति का शव कई घंटो से मर्रचुरी भवन में पड़ा रहा. इस दौरान परिजन शव वाहन के इंतजार घंटों इंतजार करते रहे. जिसके बाद मृतक के परिजन प्रशासन से शव को ले जाने के लिए वाहन की मदद की गुहार लगाते रहे लेकिन फरियादियों की किसी ने नहीं सुनी. बता दे कि मृतक राम कुमार सिंह के पेट में दर्द की शिकायत हुई. जिसके बाद परिजन उसे सेमरिया स्वस्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाए थे.
शव के लिए नहीं मिला वाहन, तो हाथों पर रखकर परिजन - शव को हाथों पर रखे परिजन
टीकमगढ़ में एक हदय विदारक मामला सामने आया है. जहां शव को घर ले जाने के लिए परिजन वाहन की गुहार लगाते रहे लेकिन उनकी किसी ने भी मदद नहीं की. जिसके बाद परिजन शव को हाथों पर रखकर घर ले गए.
शव को हाथों पर रखे परिजन
लेकिन इलाज के दौरान राम कुमार सिंह की मौत हो गई. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के पास शव को घर ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं थी. जब परिजनों को प्रशासन से कोई मदद की किरण दिखाई नहीं दी तो परिजन शव को हाथ में रखकर घर के लिए रवाना हो गए.