टीकमगढ़।लॉकडाउन के दौरान परेशान मजदूरों को जरूरत और राशन का सामान प्रशासन और समाजसेवियों द्वारा मुहैया कराया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले के मानिकपुरा में समाजसेवियों ने गांव-गांव जाकर जरूरतमंदों को सब्जी के पैकेट बांटे.
इस पैकेट में आलू, टमाटर, कद्दू, प्याज, मूली समेत और कई सब्जियां थीं. जिन्हें समाजसेवियों ने घर-घर जाकर महिलाओं को बांटा.