यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस को बताया 'चोरों की पार्टी', लिखा हुआ भाषण पढ़ते हैं राहुल और प्रियंका गांधी
Keshav Prasad Maurya In Tikamgarh: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य टीकमगढ़ विधानसभा के बड़गांव पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से यहां अपील करने आया हूं कि अपने प्रदेश को विकास की नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने के लिए आप अपने परिवार के साथ घर से निकलें और मतदान करें. आप सभी का एक-एक वोट भाजपा को प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने में मदद करेगा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा.
टीकमगढ़।उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य टीकमगढ़ जिले के बड़गांव पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी राकेश गिरी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस पार्टी चोरों की पार्टी है, कांग्रेस भ्रष्टाचार में लिप्त है. कांग्रेस को भ्रष्टाचार पर बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश में मुंगेरीलाल का हसीन सपना देखा था, जो नींद खुलते ही गायब हो गया है.''
कांग्रेस का भविष्य अंधकार में:उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य टीकमगढ़ विधानसभा के बड़गांव पहुंचे. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने प्रदेश को विकास की नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने के मतदान जरूर करें और प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने में मदद करें. कांग्रेस पार्टी के भविष्य को लेकर केशव प्रसाद मौर्य कहा कि ''कांग्रेस का भविष्य अंधकार में है, उनका न ही कोई भूत है और न ही कोई भविष्य है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए केशव प्रसाद मौर्य कहा कि ''वह लिखा हुआ भाषण पढ़ते हैं, वह चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, उनको जमीनी हकीकत की एबीसीडी भी नहीं मालूम नहीं है, वैसे भी कांग्रेस मुक्त भारत बनने जा रहा है.
बच्चों का अपमान करती हैं प्रियंका गांधी:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी संपतिया उइके के समर्थन में मंडला विधानसभा के ग्राम इंद्री में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''प्रदेश का बच्चा-बच्चा मुझे मामा कह कर पुकारता है, लेकिन प्रियंका गांधी प्रदेश के बच्चों का अपमान करती हैं. वह जब भी मध्य प्रदेश आती हैं मुझे कंस मामा कहती हैं.'' उन्होंने कहा ''मैं मध्य प्रदेश में सरकार नहीं परिवार चलाता हूं. मेरा मध्य प्रदेश की जनता के साथ बहुत गहरा रिश्ता है. मैं भाई हूं, मामा हूं, इसलिए लाडली बहनों के लिए लाडली बहन योजना लेकर आया हूं.''
कांग्रेस का विकास से कोई लेना-देना ही नहीं: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''चुनाव के समय झूठे वादे और वचन पत्र दिखाकर जनता को गुमराह करने की कमलनाथ की पुरानी आदत है. क्या कमलनाथ ने किसानों का कभी कर्ज माफ किया. सरकारी कर्मचारी का सम्मान किया, क्या युवाओं को रोजगार दिया? कांग्रेस ने सवा साल में एक-एक कर भाजपा सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दीं. कमलनाथ ने तीर्थ दर्शन योजना बंद कर दी. मेधावी बच्चों ने कमलनाथ का क्या बिगाड़ा था जो बच्चों के लैपटॉप बंद कर दिए. संबल योजना, आदिवासी बहनों के पैसे सभी जनहित की योजनाओं पर कमलनाथ ने ताला डाल दिया था. यहां तक कि प्रधानमंत्री आवास की राशि भी सवा साल तक लोगों के पास समय पर नहीं पहुंची.''
चिरई डोंगरी में बनेगा सीएम राइज स्कूल:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''चिरई डोंगरी में 40 करोड़ की लागत से सीएम राइस स्कूल की स्थापना की जाएगी. जिससे चिरई डोंगरी के आसपास के ग्रामीण इलाके के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी.'' उन्होंने कहा कि ''किसानों की समस्या का हमको ध्यान है शीघ्र ही क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई योजना लागू करेंगे, किसानों की जिंदगी बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.''