टीकमगढ़।मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव अपने चरम पर हैं और प्रदेश की धरती पर सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता लगातार दौरे करते हुए अपने अपने प्रत्याशी के समर्थन में आमसभा करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं. इसी क्रम में उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को टीकमगढ़ जिले की जतारा विधानसभा में पहुंचे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में जहां आमसभा को संबोधित किया. वहीं, कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस बहुत चालू पार्टी है:आपको बता दें टीकमगढ़ जिले की सतारा विधानसभा सीट से सपा ने आरआर बंसल को अपना प्रत्याशी बनाया है. रविवार को उन्ही के समर्थन में आमसभा को संबोधित करने के लिए एमपी के टीकमगढ़ जिले में आए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस व भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस के लिए तो उन्होंने अपने भाषण के दौरान यह भी कहा दिया कि ''कांग्रेस बहुत चालू पार्टी है, सावधान रहोगे या नहीं.''