टीकमगढ़।जिले के ये सभी यतीम बच्चे आज अपनी बदहाली पर आंसू बहाने पर मजबूर हैं. कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान अनाथ बच्चों ने आकर अपनी दुख भरी दास्तान सुनाई, जहां अधिकारियों ने औपचारिकता कर उन्हें चलता कर दिया, लेकिन जैसे ही कलेक्टर को पूरे मामले की जानकारी हुई, उन्होंने तुरंत बच्चों की मदद के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इन बच्चों के सिर से माता- पिता का साया उठ चुका है, जिस कारण ये दर- दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं, जबकि इनके पिता शिक्षा विभाग में एक शिक्षक थे.
कलेक्टर ने दिए मदद के निर्देश
जब बच्चे कलेक्टर सौरभ सुमन के पास अपनी समस्याओं के लेकर पहुंचे तो उन्होंने इनकी समस्या को गम्भीरता से सुना, साथ ही इन बच्चों की मदद के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया कलेक्टर ने अनाथ बच्चों के पिता की भविष्य निधि से 1 लाख 30 हजार रुपया बच्चों को दिए जाने के निर्देश दिए जिला शिक्षा अधिकारी को दिया. साथ ही दो बच्चियों को 4 हजार रुपया प्रतिमाह देने के निर्देश दिए और उनके पिता की पेंशन प्रकरण बनाकर उनके बच्चों को देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इन बच्चों की हर संभव मदद की जाएगी.