मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराबबंदी पर ठंडे पड़े उमा भारती के तेवर - ठंडे पड़े उमा भारती के तेवर

एमपी में शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती 8 मार्च से अभियान चलाने वाली थी लेकिन उन्होंने अब इस विषय से यू-टर्न ले लिया है.

Uma Bharti
उमा भारती

By

Published : Feb 21, 2021, 7:10 PM IST

Updated : Feb 21, 2021, 10:57 PM IST

टीकमगढ़।भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर फिर बड़ा बयान दिया है. दरअसल बीजेपी नेता उमा भारती ने शराबबंदी पर यू टर्न लेते हुए कहा 8 मार्च को कुछ महिलाएं भोपाल में नीतियों को तय करने के लिए बैठेगी. उमा भारती ने कहा कि शराबबंदी को लेकर मेरी सीएम शिवराज सिंह चौहान जी और वीडी शर्मा से बात हुई है. उन्होंने कहा शराब और नशे के खिलाफ शिवराज सिंह, वीडी शर्मा भी उतने ही खिलाफ है, जितनी मैं खिलाफ हूं. बस उनको इसी बात की दिक्कत है कि राजस्व की भरपाई कैसी होगी. बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कहा कि राजस्व भी गरीबों के लिए होता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जितनी भी योजना होती है, उसमें यहीं से ही अंशदान देना पड़ता है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बातचीत में यहीं तय हुआ है कि इसको क्रमिक करे और सबसे पहले जहां नहीं होना चाहिए, पहले वहां है तो वो हटे, तो इसकी एक सूची बननी चाहिए.

उमा भारती जब सीएम थीं तब शराबबंदी क्यों नहीं की : कांग्रेस

एमपी में नशा खोरी के चलते हो रही मौत को लेकर उमा भारती ने प्रदेश में शराबबंदी को लेकर अभियान चलाने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि वह मार्च माह में प्रदेश में शराबबंदी को लेकर व्यापक अभियान चलाएगी. लेकिन अब उमा भारती अपने बयान से पीछे हट गई है. उमा भारती ने मध्यप्रदेश में नशा खोरी के खिलाफ विगुल बजाया था और कहा था कि यह 8 मार्च से अपने गृह ग्राम डुंडा से प्रदेश में शराब बंदी का अभियान चलाया जाएगा और वह यह अभियान काफी महिलाओं के साथ शुरु करेंगी. लेकिन रविवार को टीकमगढ़ जिले के प्रवास पर आई उमा भारतीस बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की नशीहत के कारण अपने नशा अभियान से पलट गई.

शराबबंदी पर उमा भारती का यू-टर्न

क्या कहा था उमा भारती ने

बीजेपी की सीनियर नेता उमा भारती भी नशा मुक्ति अभियान चलाने का ऐलान कर दिया था. इन्हीं सब के बीच शराबबंदी को लेकर सीएम शिवराज का बयान आया था. जिससे साफ पता चल रहा था कि सरकार नई आबकारी नीति में कोई ऐसे प्रावधान नहीं करेगी, जिससे उसके राजस्व में कटौती हो.

'शिव' बोले पीने वाले रहेंगे तो दारू आती रहेगी, उमा को बैन से कम कुछ मंजूर नहीं

8 मार्च से हुंकार भरने की थी योजना

पूर्व सीएम उमा भारती साफ कर चुकीं थी कि वे 8 मार्च से पूरे प्रदेश में नशाखोरी के खिलाफ अभियान की शुरूआत करेंगी. उमा शुरू से इस मसले में कड़ा रूख अपनाए हुई थी. बीजेपी नेता समेत कांग्रेस भी उनका समर्थन कर रही थी. इन सबके के बीच सीएम शिवराज के इस बयान के बाद कहीं ना कहीं दोनों को आमने-सामने लाकर खड़ा कर दिया था.

Last Updated : Feb 21, 2021, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details