टीकमगढ़।भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर फिर बड़ा बयान दिया है. दरअसल बीजेपी नेता उमा भारती ने शराबबंदी पर यू टर्न लेते हुए कहा 8 मार्च को कुछ महिलाएं भोपाल में नीतियों को तय करने के लिए बैठेगी. उमा भारती ने कहा कि शराबबंदी को लेकर मेरी सीएम शिवराज सिंह चौहान जी और वीडी शर्मा से बात हुई है. उन्होंने कहा शराब और नशे के खिलाफ शिवराज सिंह, वीडी शर्मा भी उतने ही खिलाफ है, जितनी मैं खिलाफ हूं. बस उनको इसी बात की दिक्कत है कि राजस्व की भरपाई कैसी होगी. बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कहा कि राजस्व भी गरीबों के लिए होता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जितनी भी योजना होती है, उसमें यहीं से ही अंशदान देना पड़ता है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बातचीत में यहीं तय हुआ है कि इसको क्रमिक करे और सबसे पहले जहां नहीं होना चाहिए, पहले वहां है तो वो हटे, तो इसकी एक सूची बननी चाहिए.
उमा भारती जब सीएम थीं तब शराबबंदी क्यों नहीं की : कांग्रेस
एमपी में नशा खोरी के चलते हो रही मौत को लेकर उमा भारती ने प्रदेश में शराबबंदी को लेकर अभियान चलाने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि वह मार्च माह में प्रदेश में शराबबंदी को लेकर व्यापक अभियान चलाएगी. लेकिन अब उमा भारती अपने बयान से पीछे हट गई है. उमा भारती ने मध्यप्रदेश में नशा खोरी के खिलाफ विगुल बजाया था और कहा था कि यह 8 मार्च से अपने गृह ग्राम डुंडा से प्रदेश में शराब बंदी का अभियान चलाया जाएगा और वह यह अभियान काफी महिलाओं के साथ शुरु करेंगी. लेकिन रविवार को टीकमगढ़ जिले के प्रवास पर आई उमा भारतीस बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की नशीहत के कारण अपने नशा अभियान से पलट गई.
क्या कहा था उमा भारती ने