मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराबबंदी पर उमा भारती को मिला कांग्रेस का साथ, शराब दुकान पर पत्थर फेंकने को तैयार अरुण यादव - liquor ban campaign mp

शराबबंदी की मुहिम में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने कहा अगर उमा भारती उन्हें शराब दुकान पर पत्थर फेंकने के लिए बुलाएंगी, तो वे भी उनके साथ खड़े होंगे. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर जनता के हितों पर कुठाराघात करने का आरोप लगाया. (Liquor ban campaign in mp) (Uma Bharti supported by Arun Yadav)

Uma Bharti supported Arun Yadav
शराब दुकान पर पत्थर फेंकने को तैयार अरुण यादव

By

Published : Apr 7, 2022, 1:35 PM IST

टीकमगढ़।मध्यप्रदेश में शराबबंदी की पक्षधर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा राजधानी भोपाल की शराब दुकान पर की गई पत्थरबाजी की गूंज अब भी सुनाई दे रही है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर उमा भारती उन्हें शराब दुकान पर पत्थर फेंकने बुलाएंगी, तो वे भी उनके साथ खड़े होंगे. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यादव ने बीते 2 दिनों में बुंदेलखंड के दतिया, निवाड़ी और टीकमगढ़ जिलों का दौरा किया.

जनता के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा:अरुण यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जनता के हितों पर कुठाराघात कर रही है और उसकी जन विरोधी नीतियों के खिलाफ ही वे सड़कों पर उतरे हैं. उनका दावा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी. राज्य में शराबबंदी को लेकर उठ रही मांगों के सवाल पर यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती उन्हें बुलाएंगी तो वह उनके साथ जाकर खुद शराब की दुकान पर पत्थर फेंकेंगे और दुकान को बंद भी कराएंगे.

इसलिए नंबर वन है इंदौर: कैलाश विजयवर्गीय ने कार चालक से उठवाई सड़क पर फेंकी हुई बोतल, दिया शहर को स्वच्छ रखने का संदेश

व्यापमं की गड़बड़िया उजागर: पिछले दिनों व्यापम परीक्षा में सामने आई गड़बड़ी का जिक्र करते हुए यादव ने कहा कि एक बार फिर व्यापमं में होने वाली गड़बड़ियों की हकीकत सामने आ गई है, मगर मौजूदा सरकार मौन साधे बैठी हुई है, लेकिन मौन रहकर सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं पाएगी. प्रदेश का युवा और आमजन इस जनविरोधी सरकार की हकीकत को जान गया है. अगले विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी.

(Liquor ban campaign in mp) (Uma Bharti supported by Arun Yadav)

(एजेंसी-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details