मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्रमिक स्पेशल ट्रेन: 3 हजार से अधिक मजदूरों को लेकर 2 ट्रेन पहुंची टीकमगढ़

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों और शहरों में फंसे मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. इसी क्रम में टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर बुधवार की देर शाम और गुरुवार की सुबह दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. जिनमें करीब 3 हजार से अधिक मजदूर दूसरे शहरों से पहुंचे हैं.

Workers Special Train
श्रमिक स्पेशल ट्रेन

By

Published : May 14, 2020, 2:29 PM IST

टीकमगढ़।कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों और शहरों में फंसे मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. इसी क्रम में टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर बुधवार की देर शाम श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. ट्रेन के पहुंचते ही अपना रेलवे स्टेशन देखकर करीब 1760 प्रवासियों के चेहरे खिल उठे. रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद इन सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग कराई गई. इसके बाद इन यात्रियों को इनके घर के लिए रवाना किया गया.

श्रमिक स्पेशल ट्रेन

वहीं दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार सुबह पहुंची. जिसमें करीब 1775 मजदूर पहुंचे. ये मजदूर मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. जैसे ही ये मजदूर रेलवे स्ट्रेशन में ट्रेन से उतरे तो इनका चेहरा खिलखिला उठा था. इन सभी मजदूरों का सबसे पहले ट्रेन से उतारकर डॉक्टरों की टीमों के द्वारा स्क्रीनिंग कराई गई. इसके बाद सभी मजदूरों के लिए भोजन का इंतजाम कराकर इनको गृह जिले के लिए रवाना कर दिया गया है.

इन यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन के बाहर 80 से ज्यादा बसे खड़ी थी. और 70 पुलिसकर्मियों समेत स्वास्थ्य विभाग के 30 कर्मचारी मौजूद थे.गौरतलब है कि लॉकडाउन के बीच शहरों में काम बंद हो जाने से इन मजदूरों की मुसीबत बढ़ गई है, साथ ही इनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ने से अब ये अपने घर की ओर पलायन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details