टीकमगढ़। जनसुनवाई के दौरान लखोरा गांव के दर्जनों आदिवासियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने की बात कही. आदिवासियों ने कहा कि वह 30 सालों से टीकमगढ़ तहसील के लखोरा गांव में निवास कर रहे हैं, ग्राम पंचायत सहित विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करते आ रहे हैं, मगर 5 साल पहले यहां के कुछ लोगों ने लगभग 25 आदिवासियों के नाम मतदाता सूची से कटवा दिए हैं.
आदिवासियों का कहना है एक साल पहले हुए मध्यप्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान ये लोग मजदूरी के लिए दिल्ली गए हुए थे, जिसके चलते ये मतदान से वंचित रह गए. मतदाता सूची से नाम कटने के चलते उनको उचित मूल्य का राशन, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. उनका ये भी कहना है कि वो काफी समय से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, मगर आज-तक उनके नाम नहीं जोड़ा जा सका.