मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आदिवासियों ने कलेक्टर से की सहकारी समिति के प्रबंधक की शिकायत, वित्तीय धोखाधड़ी का लगाया आरोप - तानाशाही

टीकमगढ़ जिले के लारखास गांव के आदिवासियों ने सहकारी समिति के प्रबंधक पर तानाशाही और वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

सहकारी समिति के प्रबंधक की शिकायत

By

Published : Sep 18, 2019, 7:45 PM IST

टीकमगढ़।जिले के सैकड़ों आदिवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर कलेक्टर से सहकारी समिति के प्रबंधक के खिलाफ वित्तीय धोखाधड़ी और तानाशाही के आरोप लगाए हैं. आदिवासियों कि शिकायत है कि समिति प्रबंधक राजकुमार गौतम सारे प्रकरण अपनी मर्जी से बनाते हैं और लोगों को परेशान करते हैं. आदिवासियों का कहना है कि गौतम लोगों के सारे कागजात भी अपने पास रख लेते हैं.

सहकारी समिति के प्रबंधक की शिकायत

साथ ही गौतम पर ये भी आरोप है कि कर्ज चुकाने के बाद भी किसानों के खाते में बकाया खत्म नहीं करते हैं. उन्हें यह भी नहीं मालूम कि उनके नाम से कितना कर्ज लिया गया है, उन्हे खाद बीज के ऋण के बारे में कुछ पता है.

लोगों का कहना है कि राजकुमार गौतम दबंग प्रवृत्ति का आदमी है और इसने गांव में बने सार्वजनिक तलैया और पेयजल कुपों पर भी अतिक्रमण कर लिया है. उसके आतंक से गांव के लोग परेशान हैं. लोगों ने इस से पहले भी शिकायत की थी पर अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details