मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिले में विलुप्त होती कला के लिए खोला गया निशुल्क ट्रेनिंग सेंटर - Free Training Center

टीकमगढ़ जिले में विलुप्त होती पेंटिग और चित्रकला को जिंदा रखने के लिए भारतीय बुन्देलखण्ड कला मंच ने निशुल्क ट्रेंनिग सेंटर खोला है.

Free training center opened in Tikamgarh
टीकमगढ़ में खोला गया निशुल्क ट्रेंनिग सेंटर

By

Published : Dec 15, 2019, 8:12 PM IST

टीकमगढ़। जिले में आधुनिकता की दौड़ में बॉल पेंटिंग, चित्रकला और पेंटिंग विलुप्त होती जा रही है. जिसको जिंदा रखने के लिए और युवाओं को पेंटिंग और चित्रकला के प्रति आकर्षित करने के लिए भारतीय बुन्देलखण्ड कला मंच आगे आया है.जिसके चलते टीकमगढ़ शहर में सिद्ध बाबा की हवेली मन्दिर में कला और पेंटिग ट्रेंनिग सेंटर की शुरुआत की गई है.

टीकमगढ़ में खोला गया निशुल्क ट्रेंनिग सेंटर
विधायक राकेश गिरी ने विधिवत रूप से फीता काटकर इस ट्रेंनिग सेंटर की रविवार को ऑपनिग की है. ट्रेनिंग सेंटर में बच्चों को मूर्तिकला, चित्रकला और पेंटिग कला सिखाई जाएगी. बता दें कि ट्रेनिंग सेंटर को जिले के सभी पेंटर मिलकर चलयाएंगे और इसके साथ बुंदेली गीत-संगीत की भी ट्रेंनिग दी जाएगी. ट्रेनिंग सेंटर की ओपनिंग के दौरान जिले के सभी पेंटर और सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details