जिले में विलुप्त होती कला के लिए खोला गया निशुल्क ट्रेनिंग सेंटर - Free Training Center
टीकमगढ़ जिले में विलुप्त होती पेंटिग और चित्रकला को जिंदा रखने के लिए भारतीय बुन्देलखण्ड कला मंच ने निशुल्क ट्रेंनिग सेंटर खोला है.
टीकमगढ़ में खोला गया निशुल्क ट्रेंनिग सेंटर
टीकमगढ़। जिले में आधुनिकता की दौड़ में बॉल पेंटिंग, चित्रकला और पेंटिंग विलुप्त होती जा रही है. जिसको जिंदा रखने के लिए और युवाओं को पेंटिंग और चित्रकला के प्रति आकर्षित करने के लिए भारतीय बुन्देलखण्ड कला मंच आगे आया है.जिसके चलते टीकमगढ़ शहर में सिद्ध बाबा की हवेली मन्दिर में कला और पेंटिग ट्रेंनिग सेंटर की शुरुआत की गई है.