मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Jul 7, 2020, 12:17 PM IST

ETV Bharat / state

नियम पालन नहीं करने वालों को पुलिस सिखा रही सबक

लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए अब ट्रैफिक पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया है. जिसके तहत नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है.

police
पुलिस ने अपनाया सख्त रवैया

टीकमगढ़।कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए अब ट्रैफिक पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया है. जिसके तहत नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है. जिले की सभी सीमाओं पर बनाए गए सात पुलिस नाकों पर ट्रैफिक पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है. इस दौरान पुलिस बिना मास्क लगाए घूमने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

पुलिस ने अपनाया सख्त रवैया

250 रुपए जुर्माना

शहर में बिना मास्क लगाए घूमने वालों के खिलाफ पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है. इस कार्रवाई के तहत पुलिस 250 रुपए का जुर्माना लगा रही है. साथ ही मास्क लगाने की समझाइश भी दे रही है. बाइक और कार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ भी ट्रैफिक पुलिस सख्त रवैया अपना रही है. इस दौरान पुलिस ने करीब 80 वाहनों पर कार्रवाई की, जबकि करीब 50 लोग बिना मास्क के पाए गए.

ये भी पढ़ें-कोरोना को रोकने कलेक्टर ने किया टोटल लॉकडाउन

जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए 4 जुलाई को कलेक्टर सुभाष द्विवेदी ने टीकमगढ़ में धारा 144 लगाकर टोटल लॉकडाउन का आदेश दिए थे, साथ ही शहर के सभी बाजारों, होटल, रेस्ट हाउस और प्रतिष्ठानों को बंद किया गया है, जिससे तेजी से बढ़ रहे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 74 हो गई है, जिनमें से 45 का इलाज जारी है और 26 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि तीन लोग कोरोना की चपेट में आने की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details