मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैफिक पुलिस प्रभारी ने शेयर किया वीडयो, कहा- पुलिस से नहीं अपने बचाव के लिए लगाएं मास्क - ट्रैफिक पुलिस प्रभारी आर्या पाराशर

टीकमगढ़ में ट्रैफिक पुलिस प्रभारी आर्या पाराशर ने लोगों से मास्क पहनने की अपील करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा है कि मास्क पुलिस से बचाव के लिए नहीं बल्कि कोरोना वायरस से अपने बचाव के लिए लगाएं.

appeal to wear mask
मास्क लगाने की अपील

By

Published : May 3, 2020, 1:08 PM IST

टीकमगढ़।शहर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को मास्क लगाकर ही बाहर निकलने की हिदायत दी जा रही है. इस कड़ी में देखा जा रहा है कि लोग पुलिस को देखकर ही मास्क लगाते हैं और आगे जाकर फिर अपना मास्क निकाल देते हैं. इस ओर ध्यान देते हुए फिर पुलिस प्रभारी आर्या पाराशर ने एक वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है. पुलिस प्रभारी आर्या पाराशर ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि मास्क पुलिस से बचाव के लिए नहीं बल्कि कोरोना वायरस से अपने बचाव के लिए लगाएं.

मास्क लगाने की अपील

ये भी पढ़ें-कोरोना वॉरियर्सः सच्चे कोरोना योद्धा हैं अंचल, घर पहुंच कर लाचारों की कर रहे मदद

ट्रैफिक पुलिस प्रभारी आर्या पाराशर ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह पुलिस की अहमियत को समझें और मास्क लगाएं. मास्क कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लगाया जाता है न कि पुलिस से बचने के लिए. पुलिस सिर्फ नियम का पालन करवाने के लिए काम करती है. इसलिए सभी लोग इस महामारी से बचने और दूसरों को बचाने के लिए मास्क का जरूर उपयोग करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें. जब भी बाजार में कोई समान लेने जाएं तो दो मीटर की दूरी बनाकर रखें, जिससे कोरोना के संक्रमण से बच सकें और दूसरों को भी बचाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details