मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर के आदेश के बाद टीकमगढ़ जिले में रहा टोटल लॉकडाउन, बाजारों में पसरा सन्नाटा - टीकमगढ़ न्यूज

कलेक्टर के आदेश के बाद टीकमगढ़ जिले में आज टोटल लॉकडाउन रहा. लॉकडाउन में लोगों को परेशानी न हो इसके चलते सब्जियों और दूध की होम डिलीवरी की गई.

Total lockdown in Tikamgarh
टीकमगढ़ जिले में रहा टोटल लॉकडाउन

By

Published : May 7, 2020, 4:47 PM IST

टीकमगढ़। जिले में कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन किया गया. जिले में पूरा बन्द होने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा अनाउंसमेंट भी करवाया गया था. आज जिले में मेडिकल के अलावा सभी दुकानें बंद रहीं. सात ही रसोई गैस की सप्लाई चालू रही और लोगों को सब्जियां और दूध की होम डिलीवरी की गई. जिससे लोगों को परेशानी न हो.

वहीं शहर में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए कई पुलिस की टीम घूमती रही और बाहर घूमने वालों पर सख्ती दिखाती रही. जिले में 11 और 15 मई को भी टोटल लॉकडाउन रहेगा, 3 मई को टीकमगढ़ कलेक्टर ने नए आदेश जारी किए थे कि 4 मई से टीकमगढ़ जिले के बाजारों को छूट दी जाएगी. वहीं कलेक्टर ने आदेश दिए थे कि 7 मई, 11 मई और 15 मई को जिले में टोटल लॉकडाउन रहेगा.

टीकमगढ़ जिले में 40 दिनों के बाद लोगों को राहत मिली थी. लोगों की जरूरतों को देखते हुए बाजार खोला गया था. जिसमें जरूरत की चीजें जिसमें कपड़ा, बर्तन, जूता-चप्पल, बेकरी, कीटनाशक दवाएं, पशु आहार, स्टेशनरी, जनरल स्टोर सहित तमाम दुकानों को खोला गया था. लेकिन बाजारों में लगातार बढ़ रही भीड़ और सोशल डिस्टेंस का पालन न होने की वजह से जिला प्रशासन ने बीच-बीच में बाजार बंद करने का निर्णय लिया है. वहीं कल से जिले के बाजार सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details