मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़: शहर में दो दिन तक टोटल लॉकडाउन, लोगों से सहयोग की अपील - tikamgarh corona update

टीमकगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो दिनों तक टोटल लॉकडाउन घोषित किया है. इस दौरान सभी लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.

Total lockdown for two days in Tikamgarh
बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते लोग

By

Published : Jul 3, 2020, 6:28 PM IST

टीकमगढ़। जिला प्रशासन ने कोरोना पर नियंत्रण के उद्देश्य से शहर में टोटल लॉकडाउन घोषित किया है. शहर में आज रात 10 बजे से 6 जुलाई सुबह 5 बजे तक शहर में धारा 144 लगाई है. जिसमें सभी लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही. वहीं कलेक्टर ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करेंगे, प्रशासन उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा.

दरअसल जिले में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते कलेक्टर ने दो दिन तक टोटल लॉकडाउन घोषित किया है. इस दौरान बाजारों में प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. यहां तक की सब्जी और दूध की दुकानें भीं बंद रहेंगी. हालांकि हाथ ठेले वालों के माध्यम से शहर में सब्जियां, फल, दूध और राशन की सप्लाई की जा सकेगी. वहीं सभी मन्दिर और सार्वजनिक स्थल भी बंद रहेंगे.

प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि जो लोग मास्क लगाए बिना बाजार में घूमते हैं या किसी अन्य स्थान पर पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि अनलॉक वन के बाद से ही देखा जा रहा है कि लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करना शुरू कर दिया है. लोग बिना मास्क पहने बाजार में घूमते हुए देखे जा सकते हैं. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने टोटल लॉकडाउन का फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details