मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़ में मिले कोरोना के 17 नए मरीज, दो दिन के लिए बढ़ाया गया टोटल लॉकडाउन - Lockdown violation

टीकमगढ़ जिले में एक साथ कोरोना के 17 नए मरीज मिलने से पूरे शहर में हड़कंप मच गया. नए मरीज मिलने के बाद शहर में पहले लगे लॉकडाउन को दो दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है.

Total lockdown extended for two days in Tikamgarh
दो दिन के लिए बढ़ाया गया टोटल लॉकडाउन

By

Published : Jul 10, 2020, 12:56 AM IST

टीकमगढ़।जिले में कोरोना के बढ़ते मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, बुधवार को जिले में एक साथ कोरोना के 17 नए मरीज मिले. जिसके चलते शहर में पहले से लगे लॉकडाउन को प्रशासन ने दो दिन के लिए और बढ़ा दिया है. इस दौरान पेट्रोल पंप और मेडिकल के अलावा सभी दुकाने बंद रहेंगीं. वहीं जिले में अब तक केवल 100 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. जिसमें पुलिस, सरकारी कर्मचारी, कलेक्ट्रेट के कर्मचारी सभी शामिल हैं. जबकि जिले में कोरोना से चार मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

चार जुलाई से लगातार जारी है लॉकडाउन

इसके पहले भी कोरोना संक्रमण के चलते शहर में चार से सात जुलाई तक के लिए लॉकडाउन किया गया था. आठ जुलाई को लॉकडाउन हटा दिया गया और बाजार खोले गए. लेकिन एक साथ 17 मरीज सामने आने के बाद आज से फिर दो दिनों के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है. प्रशासन ने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है. शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है. जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके.

शहर में 15 कंटेनमेंट जोन

सबसे ज्यादा मरीज शहर से ही निकल रहे हैं, अभी तक 51 मरीज केवल टीकमगढ़ शहर से मिले हैं. जिसके चलते शहर में 15 कंटेनमेंट एरिया बनाये गए हैं. जिसमें मोटे का मुहल्ला, नरैया मुहल्ला, राजमहल मुहल्ला, हिमाचंल गली, लुकमान चोक, कमानी दरवाजा, पुराना बस स्टैंड, लवकुश कॉलोनी, ताल दरवाजा क्षेत्र शामिल हैं. इन क्षेत्रों को पूरी तरह सील करने के साथ-साथ सेनिटाइज भी किया गया है. वहीं राशन, सब्जी या जरूरत का समान घर पर ही पहुंचाया जा रहा है. शहर में सबसे ज्यादा केश नरैया मुहल्ला और मोटे के मुहल्ले में है. जिससे कोरोन पीजिटिव मरीजो के सपंर्क में आये 250 लोगों को क्वारेटाइन सेंटरो में शिफ्ट किया गया है. जो नए मामले आये हैं, उसमें आबकारी विभाग के एक उपनिरीक्षक भी शामिल हैं. सभी को कोविड सेंटर में भर्ती करवाया गया.

संक्रमण के जिम्मेदार

जिले में लगातार बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए लोग खुद जिम्मेदार हैं, लोग जान बूझकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं और न ही मास्क लगा रहे हैं. जिससे कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. उन्होंने कहा कि अभी भी समय है, यदि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे तो कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज से शहर में एक बार फिर लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान पूरा बाजार बंद रहेगा. घरों के बाहर बेवजह घूमने वाले लोगो के खिलाफ 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर शहर में सात पुलिस नाके बनाए गए हैं, जिसमे 130 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. छतरपुर रेंज के DIG ने जिले के सभी कंटेनमेंट इलाकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. जिले में सभी लोगो को अलर्ट किया जा रहा कि जिन लोगों को बुखार और सर्दी जुखाम हो, वो अपना परीक्षण जरूर करवायें और सैंम्पलिंग भी करवायें. कोई भी व्यक्ति लक्षणों को लेकर कुछ न छिपाएं. जिससे जिले में फैल रही महामारी पर अंकुश लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details