मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Timkamgarh News: टीकमगढ़ में इंसानियत को शर्मसार करता वीडियो वायरल, अपने मामा का शव लेकर भटकता रहा युवक, नहीं मिली कोई मदद - स्वास्थ्य व्यवस्था की खामी उजागर

एमपी के टीकमगढ़ से बड़ी घटना सामने आई है. यहां एक युवक शव को लेकर वाहन के इंतजार में परेशान दिखाई दिया. वहां मौजूद अस्पताल प्रशासन के लोगों ने शव वाहन का प्रबंध नहीं किया. आखिर में वो शव को ऑटो में रखकर ले जाने को मजबूर हुआ. आइए जानते हैं, क्या पूरा मामला...

Timkamgarh Viral Video News
शव को लेकर घूमते रहा युवक

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 18, 2023, 8:00 PM IST

टीकमगढ़ में इंसानियत शर्मसार

टीकमगढ़।एमपी के बुंदेलखंड का इलाका कहे जाने वाले टीकमगढ़ में बड़ा मामला सामने आया है. यहां इंसानियत को शर्मसार करता वीडियो वायरल है. वीडियो में इलाके में आव्यवस्था नजारा देखने को मिला. यहां शव को घर ले जाने के लिए घंटों तक वाहन का इंतजार करना पड़ा. जब वाहन नहीं आया, तो परिजन शव को कंधे पर ही लादकर पूरे अस्पताल परिसर में घूमते रहे. आखिर में ऑटो मंगाकर ही शव को रखकर ले जाया गया. इस पूरे मामले प्रशासन की पोल खुल गई. अच्छी व्यवस्था का दंभ भरने वाले प्रशासनिक अधिकारियों की भी पोल खुलकर सामने आ गई. ये नजारा शहर के स्वास्थ्य व्यवस्था की खामी उजागर करने के लिए काफी है.

आइए जानते हैं पूरा मामला:जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला टीकमगढ़ के जिला अस्पताल का है. इलाका कोतवाली थाना क्षेत्र में आता है. जहां मवई गांव के रहने वाले मुन्नी कुशवाह का इलाज के दौरान निधन हो गया था. इसके बाद सभी जरुरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद परिजनों ने शव को अपने घर ले जाने के लिए अस्पताल प्रशासन से शव वाहन की मांग की. लेकिन प्रशासन की तरफ से उन्हें सुविधा उपलब्ध नहीं करवा कर दी गई. परिजन शव को लेकर घंटो तक इंतजार करने को मजबूर होते रहे.

ये भी पढ़ें...

भांजा शव को लेकर घूमता रहा:जानकारी अनुसार, जब घंटो तक शव वाहन का इंतजाम नहीं हो सका, तो शव को मृतक का भानजा रमेश कुशवाहा अुपने मामा के शव को कंधे पर लादकर घंटो अस्पताल के चक्कर लगाता रहा. शव को तलाशने के लिए इधर-उधर घूमता रहा. लेकिन आखिर में हारकर वो अपने मामा का शव एक ऑटो में रखकर पैतृक गांव ले जाने को मजबूर हो गया. वो ऑटो के जरिए ही शव को गांव तक ले गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details