टीकमगढ़।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने और लोगों को इस खतरनाक संक्रमण से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस विशेष अभियान चला रही है. पुलिस ने इस अभियान का नाम मास्क अभियान रखा है, इस दौरान ट्रैफिक पुलिस शहर के तमाम चौराहों पर चैकिंग अभियान चला रही है. वहीं टू व्हीलर की खास तौर पर चेकिंग कर रही है, जो लोग बिना मास्क पहने निकल रहे हैं, उन्हें पकड़कर 250 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से जुर्माना वसूल रही है.
साथ ही ट्रैफिक पुलिस लोगों को समझाइश भी दे रही है कि कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनना जरुरी है. मास्क पहनने से खुद के साथ-साथ दूसरों को भी इस खतरनाक संक्रमण से बचा सकते हैं, मास्क पुलिस के डर से नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा को देखते हुए पहनें. पुलिस लगातार 7 दिनों से लोगों को जागरूक करने के लिए मास्क अभियान चला रही है.