मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़: ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर यातायात पुलिस सख्त, हो रही चालानी कार्रवाई

टीकमगढ़ जिले में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है.

Tikamgarh traffic police
यातायात पुलिस सख्त

By

Published : Oct 29, 2020, 2:04 PM IST

टीकमगढ़।जिले में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस सख्त हो गई है और विशेष अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत जिलेभर में अलग-अलग जगहों पर ट्रैफिक पुलिस की टीम चालानी कार्रवाई कर रही है. इस दौरान खास तौर पर उन युवाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है जो न तो हेलमेट लगाते हैं और न ही गाड़ी के दस्तावेज अपने साथ रखते हैं. इसके अलावा जो लोग बिना नंबर प्लेट की गाड़ी और ओवर स्पीड से चल रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर चालानी कार्रवाई

लगाया जा रहा है जुर्माना

जानकारी के मुताबिक उन लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाकर रसीदें काटी जा रही हैं जो लोग बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ियां दौड़ा रहे हैं. इसके अलावा जो लोग बिना मास्क के निकल रहे हैं उनपर भी कार्रवाई की जा रही है.

ओवरलोडिंग के खिलाफ भी हो रही कार्रवाई

अपने विशेष अभियान के तहत यातायात पुलिस ओवरलोडिंग पर भी कार्रवाई कर रही है. जो चारपहिया और बड़े वाहन अपनी क्षमता से ज्यादा माल ढोते हुए पाए जा रहे हैं उनपर भी कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा यात्री वाहनों पर भी कार्रवाई की जा रही है. जो भी टैक्सी या बस अपनी क्षमता से ज्यादा यात्रियों को ले जाते पाए जा रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

यातायात थाना प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा ने बताया कि अब तक करीब 90-95 लोगों के चालान का काटकर 45 हजार का राजस्व वसूला गया है, जिसके बाद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों में दहशत देखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details