टीकमगढ़। जिले के ग्राम पंचायत बरमे के तीन लोग मछली पकड़ने के लिए धसान नदी पर गए थे. अचानक नदी का पानी बढ़ जाने से तीनों टापू पर फंस गए. वहीं ग्रामीणों को इसकी सूचना लगी और उन्होंने तुरंत डायल 100 को सूचना दी. डायल हंड्रेड और रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंची और तीनों को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया.
टीकमगढ़ : धसान नदीं में फंसे तीन युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
टीकमगढ़ जिले ग्राम पंचायत बरमे में तीन युवक मछली पकड़ने दौरान धसान नदीं में अचानक बढ़े पानी में फंस गए, तीनों की जान बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
प्रदेश भर में तेज बारिश का दौर जारी है. नगर सहित कई क्षेत्रों में बारिश के हालात बने हुए है. जिले के सबसे बड़े बान सुजारा बांध के केचमेंट ऐरिया व अन्य जिलों में हुई जोरदार बारिश के बाद पानी का बहाव तेज हो गया है. बांध प्रबंधन द्वारा बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गेट खोलकर धसान नदी में पानी छोड़ा जा रहा है.
बांध से पानी छोड़े जाने से खरीला के पास निकली धसान नदी उफान पर है. पानी पुल से 3 फीट ऊपर बहा रही है, जिसके चलते पुल के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई है. छतरपुर और टीकमगढ़ हाईवे पूरी तरह बाधित हो गया है.