टीकमगढ़। जिले के पात्र शिक्षकों ने अपनी नियुक्तियों के चलते प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश सरकार और शिवराज सिंह को जमकर कोसा और कहा कि शिवराज सिंह ने उच्च माध्यमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षकों की अभी तक भर्ती नहीं की जबकि यह सभी पूरे प्रदेश में 15,000 के लगभग लोग 2018 में पात्रता परीक्षा पास कर चुके थे, लेकिन अभी तक उनकी भर्ती नहीं की गई, जिससे यह सभी बेहद परेशान हैं.
उनका कहना है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होने और रेंक में आने के बाद भी डिग्री हाथों में लिए घूम रहे और सुनने वाला कोई नहीं है. मध्यप्रदेश की सरकार ने सभी वर्ग 1 ओर वर्ग 2 के शिक्षकों के पदों को लेकर व्यापम से परीक्षा करवाई थी और उसमे यह लोग पास भी हो गए थे, लेकिन अभी तक इन लोगों को शिक्षको के पदों पर भर्ती नहीं कि गई और उनको भर्ती के नाम पर सिर्फ वादे किए जा रहे हैं और अभी तक दो साल से सरकार और मुख्यमंत्री उनके पास होने के बाद भी उन्हें नौकरियां को नहीं दे सके जो दुर्भाग्यपूर्ण है.