टीकमगढ़।जिले में खरगापुर जतारा मार्ग पर एक स्कूल बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई. हादसे में स्कूल बस ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. गनीमत रही कि इस घटना में बस में सवार बच्चे बाल-बाल बच गए. घटना की जानकारी मिलते ही खरगापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
खरगापुर से पिपरा गांव जा रही थी बस: जानकारी के मुताबिक, निजी स्कूल बस छात्रों को विद्यालय ले जाने के लिए खरगापुर से पिपरा गांव जा रही थी. इसी दौरान खरगापुर जतारा मार्ग पर बानबेर चौराहे पर सामने से आ रहे एक ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बस ड्राइवर और क्लीनर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के तुरंत बाद बच्चों को बस से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.