टीकमगढ़। टीकमगढ़ पुलिस ने आज एक ट्रक चालक के साथ लूट करने के मामले का खुलासा किया है. ढाबे पर काम करने वाले कर्मचारियों ने ट्रक चालक की आंखों में मिर्ची डालकर उससे 12 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया था. जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया था और जांच शुरु कर दी थी. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं साथ ही लूटे गए 12 हजार रुपए और मोबाइल जब्त कर लिया गया हैं.
टीकमगढ़ पुलिस को मिली सफलता, लूट के आरोपियों को किया गिरफ्तार - ajnor village
3 मार्च को हुई लूट की वारदात पर आज टीकमगढ़ पुलिस को सफलता हासिल हुई है. ढाबे पर काम करने वाले कर्मचारियों ने एक ट्रक चालक की आंख में मिर्ची डालकर उससे 12 हजार रुपए और एक मोबाइल लूट लिया था. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं.
टीकमगढ़ पुलिस को मिली सफलता
दरअसल 3 मार्च को ट्रक चालक झांसी से दमोह जा रहा था, तब उसने रास्ते में अजनोर गांव के एक ढ़ाबे पर रुक कर चाय पी थी. ढ़ाबे पे काम करने वाले कर्मचारियों ने पैसे देने के बहाने ट्रक चालक की आंखों में मिर्ची डालकर लूट को अंजाम दिया था. पीड़ित चालक राजकुमार त्यागी की रिपोर्ट पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया था. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर चांच शुरु कर दी थी.
Last Updated : Mar 5, 2020, 11:56 PM IST