टीकमगढ़।शहर की सीमा के नजदीक नारगुड़ा ग्राम पंचायत के सिद्धपुरा गांव के पास मंगलवार को उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया, जब गांव में सड़क किनारे पड़े टमाटरों को लूटने के लिए गांव के लोगों में होड़ मच गई. मंगलवार सुबह जब गांव के लोग जब बाहर निकले तो बड़ी मात्रा में सड़क किनारे पड़े टमाटर दिखाई दिए. सड़क किनारे टमाटर पड़े होने की खबर इतनी तेजी से फैली कि आसपास के गांवों के लोग भी मौके पर पहुंच गए और बोरियों और थैलों में भर भरकर टमाटर घर ले गए.
टमाटर के भाव आसमान पर :पिछले दो महीने से आसमान छू रहे टमाटर के भाव को देखते हुए लोग इसे खाना एक तरह से भूल ही गए हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों से टमाटर के दामों में कमी आई है, लेकिन ये फिर भी महंगा है. ऐसी महंगाई में टीकमगढ़ जिले में टमाटर की लूट देखने मिली और गांव के लोग सड़क किनारे लावारिस हालत में पड़े टमाटर को लूटते हुए नजर आए. बताया जाता है कि शहर के देहात थाना अंतर्गत तीन दिन पहले टमाटर से भरा एक पिकअप वाहन टीकमगढ़-जतारा हाइवे पर रोराई गांव के पास रात 2 बजे लूटा गया.