मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Tikamgarh News: ग्रामीण जैसे ही सुबह सोकर उठे तो लावारिस पड़े टमाटर के ढेर देखकर उछल पड़े, देखें क्या है मामला - ग्रामीणों ने लूटे टमाटर

टीकमगढ़ जिले में टमाटर से भरे पिकअप के चोरी की सूचना पुलिस को दी गई. लेकिन अगले ही दिन इसी पिकअप में भरे टमाटर बटोरने के लिए ग्रामीण टूट पड़े. ग्रामीण बोरियों में भरकर टमाटर ले गए. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई.

Tammato loot teekamgarh
पिकअप में भरे टमाटर बटोरने उमड़े ग्रामीण

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 23, 2023, 1:49 PM IST

पिकअप में भरे टमाटर बटोरने उमड़े ग्रामीण

टीकमगढ़।शहर की सीमा के नजदीक नारगुड़ा ग्राम पंचायत के सिद्धपुरा गांव के पास मंगलवार को उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया, जब गांव में सड़क किनारे पड़े टमाटरों को लूटने के लिए गांव के लोगों में होड़ मच गई. मंगलवार सुबह जब गांव के लोग जब बाहर निकले तो बड़ी मात्रा में सड़क किनारे पड़े टमाटर दिखाई दिए. सड़क किनारे टमाटर पड़े होने की खबर इतनी तेजी से फैली कि आसपास के गांवों के लोग भी मौके पर पहुंच गए और बोरियों और थैलों में भर भरकर टमाटर घर ले गए.

टमाटर के भाव आसमान पर :पिछले दो महीने से आसमान छू रहे टमाटर के भाव को देखते हुए लोग इसे खाना एक तरह से भूल ही गए हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों से टमाटर के दामों में कमी आई है, लेकिन ये फिर भी महंगा है. ऐसी महंगाई में टीकमगढ़ जिले में टमाटर की लूट देखने मिली और गांव के लोग सड़क किनारे लावारिस हालत में पड़े टमाटर को लूटते हुए नजर आए. बताया जाता है कि शहर के देहात थाना अंतर्गत तीन दिन पहले टमाटर से भरा एक पिकअप वाहन टीकमगढ़-जतारा हाइवे पर रोराई गांव के पास रात 2 बजे लूटा गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

पिकअप में भरे थे टमाटर :पिकअप वाहन में रखा 110 कैरेट टमाटर लूटने की शिकायत ड्राइवर ने मजना पुलिस चौकी में की थी. मगर पुलिस ने झूठी लूट मानकर मामले को हलके में लिया. वहीं टमाटर नारगुड़ा ग्राम पंचायत के सिद्धपुरा गांव के पास पड़ा मिला. जिसे जनता ने दिल खोलकर लूटा. इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है. दरअसल, तीन दिन पहले टीकमगढ़-जतारा रोड पर टमाटर से भरा एक पिकअप वाहन चोरी हो गया था. टमाटर व्यापारी ने मामले की शिकायत मजना पुलिस चौकी में दर्ज करायी और पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया. अब टमाटर मिलने की घटना से मामला गंभीर हो गया. इस मामले में एसपी रोहित काशवानी का कहना है कि संबंधित पुलिस चौकी को जांच के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details